खंडवा में तेज बारिश से स्टेशन के सामने बाढ़ जैसे हालात,तीन पुलिया में बही बाइक

खण्डवा।
शहर में रविवार दोपहर हुई तेज बारिश।अचानक हुई बारिश से नगर निगम की तैयारियां की पोल खुल गई।झमाझम बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया।करीब दो घंटे तक रोक-रोक कर हुई बारिश ने रेलवे स्टेशन के सामने बाढ़ से हालत बना दिए। तीन पुलिया में बहाव आने से एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि युवक बचकर बाहर निकल आया। लेकिन बाइक पानी में ही बह गई। रेलवे स्टेशन के सामने बाढ़ से हालत बनने से दुकानदारों को परेशानियां उठाना पड़ा। कुछ दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया। तीन पुलिया में तेज बहाव आ गया। इसी बीच आनंद नगर की ओर से आए युवक ने बहाव के बीच पानी में अपनी बाइक डाल दी। आधे रास्ते आते ही युवक बाइक सहित बहने लगा। कुछ फीट दूर जाते ही युवक ने बचकर जान बचाई। लेकिन बाइक बह गई। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जिले में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई।
गर्मी से बेहाल शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली।
शहर में उमस भरी गर्मी से बेहाल शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम का मिजाज बदला है और तेज बारिश ने वातावरण में ठंडक घोल दी है। रविवार को सुबह से आसमान पर छाए बादल दोपहर के वक्त बरसे। शनिवार को आसमान पर बादलों का डेरा भी था लिहाजा लोग बारिश को लेकर आशान्वित थे। रविवार की दोपहर शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को राहत दी। मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है।
अच्छी बारिश से खिला किसान का चेहरा
जिले के अंचलों में रविवार दोपहर में हुई तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और मौसम सुहावना हो गया वहीं फसल की चिंता में डूबे किसान भी अब राहत में हैं। तेज बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है । किसानों के लिए यह बारिश राहत देने वाली है. वहीं आम लोगों के लिए इस बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. जगह-जगह जलभराव से आवागमन में हो रही मुसीबत से लोग बेहाल हैं।