छात्रावास एवं आश्रमों की पानी की टंकी की करवाई जाये साफ-सफाई-कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर

बड़वानी। रमन बोरखड़े। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात् जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रम खुल गये है, अतः वर्षाकाल के मद्देनजर समस्त छात्रावासो एवं आश्रमों की पानी की टंकी की साफ-सफाई बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर अनिवार्य रूप से करवाई जाये। साथ ही छात्रावासों एवं आश्रमों में आरओ वाटर फिल्टर की भी मरम्मत एवं सफाई करवाई जायें, जिससे कि बच्चों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। वही जिले के समस्त पेयजल स्त्रोतों में पीएचई विभाग के द्वारा क्लोरिनेशन का भी कार्य किया जाये।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बाते मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले की समस्त नगरीय निकायों में जर्जर मकानों को खाली करवाया जाये, जिससे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या दुर्घटना जिले में न हो।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। वही विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
– सीएम हेल्प लाईन में कुछ विभागों के खराब प्रदर्शन के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, अतः अधिकारी अपने कार्यप्रणाली को सुधार ले, अन्यथा उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
– समय सीमा बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, अतः अधिकारी सजग रहकर कार्य करे। बैठक में जिन प्रकरणों पर चर्चा की जाती है, आगामी बैठक में उनका निराकरण प्रस्तुत किया जाये।
– विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों में सुरक्षा के तहत हाईटेंशन लाईन की जांच की जाये।
– स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र कार्य में लापरवाही बरतने वाले जनशिक्षकों एवं बीआरसी को जिला मुख्यालय पर बुलाकर कार्य करवाया जाये।
– प्रायवेट स्कूलों के द्वारा मनमर्जी से महंगी पाठ्यपुस्तकों की जांच की शिकायत की रिपोर्ट आगामी दो दिवस में प्रस्तुत की जाये। अन्यथा शिक्षा विभाग एवं डीपीसी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आगामी माह का वेतन रोका जाये।
– पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में महाविद्यालय स्तर पर लंबित आवेदनों का निराकरण पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग के अधिकारी के साथ समन्वय करके शीघ्र करवाया जाये।