सेंधवा। ग्रामीण स्कूल में विद्यार्थियों को मिले बैग, स्वास्थ्य जांच और संस्कारों की सीख

सेंधवा। ग्रामीण अंचलों की शासकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के बीच शासन सहित सामाजिक संस्थाएं भी लगातार सुधार के प्रयास कर रही है। इसी दिशा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय डावरिया फलिया सेगवी (तहसील निवाली) में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसके बाद जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सेंधवा द्वारा लगभग 100 विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के स्कूल बैग निशुल्क वितरित किए गए। योग प्रशिक्षक अशोक सकलेचा ने छात्रों को विभिन्न योग क्रियाएं सिखाईं, जबकि प्रेमचंद सुराणा ने जीवन में अच्छे संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरित किया।
बीएल जैन ने अपने संबोधन में छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। तत्पश्चात डॉ. एम. के. जैन द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने दांतों की सफाई और ब्रश करने की सही विधि समझाई तथा सभी बच्चों को टूथब्रश और पेस्ट भी वितरित किए।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जन शिक्षक भीमराज पवार का सम्मान किया गया। डॉ. जैन ने बच्चों को स्वच्छता के नियम, साफ-सफाई की आदतें और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। विविध सामग्रियां प्राप्त कर छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप से दीपक लालका, प्रेमचंद सुराणा, डॉ. एम. के. जैन, अशोक सकलेचा, मितेश बोकडिया, परेश सेठिया, भूषण जैन, राजेंद्र काकरिया, मांगीलाल सुराणा, डॉ. दीपाली जैन और किशोरी सुराणा उपस्थित रहे। विद्यालय के जन शिक्षक भीमराज पवार, सुनीता पाटिल, जमुना खरते, भूरेलाल नरेगावे और सरपंच बिंदुबाई सोलंकी को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन, परेश सेठिया और मितेश बोकडिया द्वारा साझा की गई।