मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा 1 कल्पवृक्ष और अन्य 25 पेड़ लगा कर रोटरी क्लब ने नए सत्र का किया शुभारंभ
अध्यक्ष गोविंद गोयल और सचिव अंकुश अग्रवाल ने क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लिया संकल्प

सेंधवा। रमन बोरखड़े। रोटरी क्लब सेंधवा के नए सत्र 25-26 के शुभारंभ में क्लब सदस्यों ने सेंधवा स्थित अयोध्या विहार कॉलोनी में प्रभु श्री राम के दरबार में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और उसके बाद पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया। 1 कल्पवृक्ष और 25 फूलों के वृक्ष लगाए गए।
हिंदू धर्म की पुराणों में कल्पवृक्ष का उल्लेख मिलता है। कल्पवृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है। इस वृक्ष के नीचे बैठकर व्यक्ति जो भी इच्छा करता है, वह पूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा होती है। समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक कल्पवृक्ष की भी उत्पत्ति हुई थी। नए सत्र के शुभारंभ के साथ 1 जुलाई को सीए डे होने से क्लब के सदस्य सीए मनीष खले का पुष्प माला से स्वागत किया गया। आने वाले समय में क्लब द्वारा क्या सेवा कार्य किये जा सके ऐसे विषय पर भी सदस्यों में चर्चा हुई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गोविंद गोयल, सचिव अंकुश गोयल, निलेश अग्रवाल, राजेश तायल, कालूराम शर्मा, मनीष खले, पवन तायल, दीपक जायसवाल, पवन ठक्कर,अरविंद कुशवाह, कमल खंडेलवाल, प्रतीक गर्ग, अंकित गोयल, तुषार चौमूवाला, राहुल गर्ग मौजूद रहे।