लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात डेंटिस्ट डॉ. प्रतीक चोपड़ा ने उपस्थित होकर बच्चों को मौखिक स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी।
डॉ. चोपड़ा ने बच्चों को संतुलित आहार, दांतों की नियमित सफाई और ब्रशिंग की सही विधि के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक रूप से दिन में दो बार ब्रश करने का तरीका सिखाया और इसके लाभ भी समझाए। इस जानकारीपूर्ण सत्र के अंत में प्रीस्कूल की ओर से प्रत्येक बच्चे को टूथब्रश उपहार स्वरूप भेंट किया गया, ताकि वे दंत स्वास्थ्य की आदतें अपने जीवन में अपना सकें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की ऊंचाई और वजन की भी जांच की गई, जिससे उनके शारीरिक विकास पर ध्यान दिया जा सके। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के समापन पर लंदन किड्स प्रीस्कूल के डायरेक्टर हिमांशु बोरसे, प्रीस्कूल कोऑर्डिनेटर शिवांगी मिश्रा, शिक्षिका वर्षा सोनी और ममता ने पुष्प भेंट कर डॉ. चोपड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया गया।