बड़वाह। पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने जनसुनवाई में दिए शिकायती आवेदन… निजी भूमि पर निर्माण की बाल वाटिका…

कपिल वर्मा बड़वाह। जनपद पंचायत बड़वाह में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बाडिखार के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव शिवनारायण पवार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने जनसुनवाई में सचिव पर भ्रष्टाचार, लापरवाही और योजनाओं से वंचित करने के गंभीर आरोप लगाए। पंच मनीषा पति गोपाल चौहान ने बताया कि गांव में पूर्व मे श्मशान घाट के समीप ही बच्चों की बाल वाटिका का एक निजी भूमि पर निर्माण कराया गया, जिसमें पंचों की जानकारी के बिना नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया गया।
वहीं ग्रामीण अंबाराम पिता रामजी ने शिकायत में बताया कि उनकी निजी भूमि पर सार्वजनिक कुप निर्माण किया गया, लेकिन आज दिनांक तक मुआवजा नहीं दिया गया और न ही कुएं का निर्माण पूरा हुआ। और 1 लाख 75 हजार के लगभग राशि भी जॉब कार्ड के माध्यम से निकाल ली गई हैं।
खुले चैंबरों को ढक्कनों से नहीं गया ढंका——-बाबूलाल पिता प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि पंचायत में नाली निर्माण में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। करीब 100 चेंबर के लगभग बनाए गए हैं, जिनकी राशि भी निकल गई है किंतु आज तक चैंबरों को ढक्कनों से ढंका नहीं गया। इसके चलते गांव में मवेशियों और बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बिना स्वीकृति के हुआ नाली निर्माण——- ग्राम पंचायत बाडीखार के निवासी गोपाल चौहान ने आरोप लगाया कि पडावा गांव में नाली निर्माण कार्य बिना इंजीनियर की स्वीकृति और जनपद की जानकारी के किया गया, जिसमें भ्रष्टाचार की आशंका है।
जनसुनवाई में कुल छह ग्रामीणों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई। सभी ने मांग की कि पंचायत सचिव के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ सके और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।
इंजीनियर आशीष पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत बाडिखार में आने वाला ग्राम पडावा में नाली निर्माण की कोई भी स्वीकृति नहीं की गई है और अगर नाली निर्माण कराया है तो मुझे जानकारी में नहीं है