वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड ने इंदौर, मध्य प्रदेश में एनुअल सेल्स कांफ्रेंस का किया आयोजन

इंदौर, – वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड ने एनुअल सेल्स कांफ्रेंस का आयोजन होटल “The Park , इंदौर मध्यप्रदेश में 10 फ़रवरी 2024 को किया । इवेंट में 140 रिटेल पार्टनर्स सम्मिलित हुए और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुलकित गर्ग द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड ने अपने नवीनतम नवाचारों, रणनीतिक योजनाओं और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। उपस्थित पार्टनर्स व इन्वेस्टर्स ने इवेंट में सहयोग किया व सफलता के जश्न के माहौल में सभी मग्न दिखे।
अपने संबोधन में, श्री पुलकित गर्ग ने वाल्व बाथवेयर की यात्रा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, कंपनी के रिटेल पार्टनर्स के समर्पण और सहयोग की सराहना की। उन्होंने निरंतर विकास, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के लिए कंपनी के दृष्टिकोण को दोहराया। कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स डिज़ाइन व गुणवत्ता के लिए जानी जाती है उनके लिए कस्टमर का विश्वास व जरुरत को पूरा करना ही लक्ष्य है ।
द पार्क होटल, इंदौर में आयोजित एनुअल सेल्स कांफ्रेंस, मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने, नवाचार को बढ़ावा देने और देश भर में ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए क्वालिफाइड प्रोडक्ट्स को मार्केट में पेश करने के लिए वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड के समर्पण को दर्शाता है।
आपको बता दें की वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड प्रीमियम क्वालिटी के सेनेटरी प्रोडक्ट्स बनाते है जिसमे फॉसेट्स शॉवर्स, बाथरूम एक्सेसरीज़ आदि शामिल है।
रोहित सातले, जोनल सेल्स मैनेजर ने बताया कि वाल्व बाथवेयर इंडिया लिमिटेड इंदौर के अंदर C21 मॉल के पीछे एक्सपीरियंस सेंटर लांच करने वाला है, इस सेंटर में वाल्व कंपनी के सेनेटरी वेयर के सभी प्रोडक्ट्स का डिस्प्ले रहेगा कस्टमर वहां पर प्रोडक्ट्स को टच करके उनकी क्वालिटी व डिज़ाइन देख सकते है और वाल्व के ऑथोराइज़्ड डीलर से पसंद किये हुए प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।