बड़वानी; 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठजनों के बनाये जाये आयुष्मान कार्ड-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी; वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ समय पर मिले इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 70 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य जिले की नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में अभियान चलाकर किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने ग्राम फुलज्वारी एवं सुलगांव में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड के कार्य का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यकर्ता से क्षेत्र में अभी तक कितने कार्ड बने है एवं कितने कार्ड बाकी है इस बारे में जानकारी लेकर निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठजनों के कार्ड बनाये जाये जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वृद्धजन इस कार्ड का उपयोग कर बेहतर ईलाज प्राप्त कर सके।

समूह को कार्य सुधारने हेतु दिये नोटिस देने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान ग्राम सुलगांव की अंागनवाड़ी केन्द्र पर कलेक्टर ने कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि समूह द्वारा समय पर भोजन का वितरण नही किया जाता है जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओं निवाली को समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। अगर नोटिस के बाद भी समूह अपनी कार्य में सुधार नही करते है तो उन्हे कार्य से पृथ्क किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार निवाली श्री राहुल सोलंकी उपस्थित थे।