लायंस कॉन्वेंट स्कूल का 42वाँ स्थापना दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया

सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का 42वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर की गई। परंपरानुसार लायंस ध्वजारोहण और विद्यालय का संस्थागत गान प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भावनात्मक और गरिमामय बन गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति शिक्षक शिवम पांडे और शाहरुख शेख के निर्देशन में मंचित लघु नाटिका “लायंस – कल, आज और कल” रही, जिसमें 1984 में विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा, उपलब्धियाँ और प्रेरक योगदान को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
लोक-संस्कृति, शास्त्रीय संगीत और नृत्य पर आधारित कार्यक्रमों को भी दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। उप प्राचार्य एल.जे. गिरासे, शिक्षक किरण गोरे और छात्राओं कशिश पाटिल एवं अल्फिया दोसानी ने अपने संस्मरण साझा करते हुए विद्यालय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
संबोधन, संकल्प और समापन
विद्यालय के प्राचार्य आशुवेंद्र सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में संस्थापक स्व. बनवारी लाल मित्तल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच ने इस संस्थान को साकार किया, और अब यह हम सभी का दायित्व है कि इसे नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं।
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने भी स्थापना दिवस को एक संकल्प दिवस बताते हुए विद्यार्थियों से मेहनत और निष्ठा से पढ़ाई करने का आह्वान किया। क्लब सचिव निलेश मंगल और कोषाध्यक्ष डॉ. अतुल शाह ने भी शुभकामनाएँ दीं।
समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकों और स्टाफ ने केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षरा मालवीय और कृष्णा चौधरी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शिक्षिका नीतू अहिरे ने किया।