बड़वानी जनसुनवाई में उठा वेतन, इलाज, राशन और सड़क निर्माण का मुद्दा; सीईओ ने संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए
सीईओ काजल जावला ने सुनी समस्याएं: दिव्यांग बच्चों, मजदूरों और ग्रामीणों को मिली राहत की उम्मीद, 50 आवेदनों का किया गया परीक्षण

बड़वानी; रमन बोरखड़े। में हुई जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने 50 आवेदनों को सुना और संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दिव्यांगों को ट्रायसिकल, बच्चों को छात्रावास और इलाज, वेतन भुगतान, प्रदूषण से निजात, तथा सड़क निर्माण जैसे मुद्दे उठे। समस्याएं सामाजिक न्याय, शिक्षा, श्रम और लोक निर्माण से जुड़ी थीं।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने जनसुनवाई करते हुये 50 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिलवाई जाये ट्रायसिकल
जनसुनवाई में ग्राम कासेल निवासी श्री मांगीलाल पिता लालाजी ने आवेदन देकर बताया कि वे दोनो पैरो से विकलांग है। कही पर आने-जाने में दूसरे का सहारा लेना पड़ता है। जिससे उनको काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये मुझे शासन के नियमानुसार एवं मेरी परेशानियो को समझते हुये यदि मुझे ट्रायसिकल मिल जाये तो वे उन्हें आने-जाने में परेशानियो का सामना न करना पड़ेगा । इस पर जनसुनवाई कर रही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला ने आवेदन को सामाजिक न्याय विभाग में भेजकर निराकरण एवं पात्रतानुसार लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
छात्रावास में प्रवेश तथा उचित इलाज दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम सजवानी के श्री जितेन्द्र पिता बद्री ने आवेदन देकर बताया कि उनके दो बालक दिव्यांग एवं मंदबुद्धी के है। अगर उसे किसी छात्रावास में प्रवेश दिलाया जाये तो मेरे बालक का भविष्य उज्जवल हो सके । वहीं बड़ा बालक नीरज 5वी कक्षा उत्तीर्ण हो गया है। किन्तु उनकी याददास्ता बहुत कमजोर है तथा दूसरा बालक मोहित जो कि पूरी तरह से दिव्यांग है। उसको खाना भी हमे ही खिलाना पड़ता है। वह बोल भी नहीं पाता है। अगर वह बोलता है तो उसकी रट लगा लेता है। इसलिये मेरे दूसरे बालक मोहित का उचित इलाज करवाया जाये। साथ ही मेरे बालक की उम्र 8 साल है तथा राशन भी मिलना बंद हो गया । क्योंकि फिंगर नहीं आते, इसलिये राशन भी दिलवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला ने आवेदन को डीपीसी को भेजकर निराकरण एवं पात्रतानुसार लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
ध्वनि एवं वायु प्रदुषण से निजात दिलवाई जाये
जनसुनवाई में राखी बुजुर्ग, बांदरियाबड़, भातकी, धावड़ी, बायगौर, करणपुरा के 15 – 20 निवासियो ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि शासकीय हाई स्कूल राखी बुजुर्ग के पास ईट बनाने वाले कुम्हारो ने स्कूल के पास ईट भटटे लगाने से ध्वनि एवं वायु प्रदुषण के चलते विद्यार्थियो को पढ़ाई करने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। साथ की इस ध्वनि एवं वायु प्रदुषण से विद्यार्थियो के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। इस जगह वर्तमान में बालक एवं बालिकाओं के रहने के लिये छात्रावास भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति है। यहॉ पर दिन भर टेªक्टर एवं डम्पर चलने से शोर व धुल उडना व दुर्गध की समस्या आ रही है। इस पर जनसुनवाई कर रही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला ने आवेदन को तहसीलदार पानसेमल को भेजकर उक्त समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये ।
रूका हुआ वेतन दिलवाया जाये
जनसुनवाई में कार्यरत वर्करो ने आवेदन देकर बताया कि वे पवनश्री फूड इंटर नेशनल प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर की कम्पनी में गत वर्ष के लगभग बड़वानी जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर टेलिमेडिसिन का कार्य करते थे । लेकिन मार्च, अप्रैल एवं मई की मजदूरी का भुगतान नहीं दिया और जून माह से काम बंद कर दिया गया है। इस संबंध में कम्पनी के अधिकारियो द्वारा कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। हमें मार्च से मई तक जो कार्य किया गया उसकी मजदूरी का भुगतान करवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने सीएचएमओ तथा श्रम विभाग बड़वानी को आवेदन भेजकर निर्देशित किया कि कम्पनी के अधिकारियो से सम्पर्क कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
सेमल्दा डेब में सड़क का निर्माण करवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम सेमल्दा डेब के निवासियो ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि ठीकरी- बड़वानी रोड़ के दक्षिण दिशा की ओर ग्राम सेमल्दा डेब में आबादी तक ग्रामवासियो तथा स्कूल के बच्चो को आने – जाने का एक मात्र रास्ता है। विगत दिनो हुई वर्षा से उक्त रास्ते पर किचड़ ही किचड होने से स्कूल जाने वाले बच्चो एवं राहगीरो को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होने जनपद पंचायत ठीकरी को भी अवगत कराया था । किन्तु उनके द्वारा भी उक्त समस्या का निराकरण नही हो पा रहा है। इस पर जनसुनवाई कर रही जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को भेजते हुए शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।