बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी बुलेटिन में पढे बड़वानी की 5 खबरें – बड़वानी में 2 जुलाई को बिजली बंद, स्वास्थ्य समिति की बैठक, दीक्षारंभ कार्यक्रम शुरू; संभागीय बैठक में ‘बड़वानी प्रयोग’ की सराहना और मारपीट के आरोपियों को सजा

02 जुलाई को बड़वानी शहर के विभिन्न स्थानों पर बंद रहेगी विद्युत सप्लाय

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी शहर में 02 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक 11 के.व्ही. एम.जी. रोड फिडर, 11 के.व्ही एक्सप्रेस फिडर पर आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जायेगा । जिस कारण निम्न क्षेत्रो की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी ।
जिसके कारण शहर के एमजी रोड़, रोटरी क्लब स्कूल, कोर्ट चौराहा, झंडा चौक, रणजीत चौक, महिला हॉस्पिटल, जिला हास्पिटल, रणजीत क्लब, कचहरी रोड, रानीपुरा, जेल रोड़ हास्पिटल कम्पाउण्ड, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चौराहा, व आसपास के क्षेत्र में विद्युत बंद रहेगी। उन्होने बताया कि कार्य अनुसार निर्धारित समय-सीमा घटाई या बढ़ाई जा सकती है।


🔷 खबर 2

जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी सभा की बैठक 2 जुलाई को

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी सभा की बैठक 2 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टरेट सभा कक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।


🔷 खबर 3

शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिवसीय दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ 01 जुलाई से कर दिया गया। यह कार्यक्रम 3 जुलाई तक चलेगा ।
प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रियंका देवड़ा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व छात्राओं के द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कविता भदोरिया द्वारा संस्था का परिचय देते हुए विज़न एवं मिशन से अवगत कराया तथा भारतीय ज्ञान परंपरा की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूकुल परंपरा के अन्तर्गत दीक्षारंभ की एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है । उसे पुनः हमारी नवीन शिक्षा नीति में आरंभ करते हुए यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । विद्यार्थी संस्था से जुडे, शिक्षको से परिचित हो, परिवेश से जुड़े और अच्छे से विद्या अध्ययन कर सकें।


वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नटवरलाल गुप्ता ने भी छात्राओं को दीक्षारंभ कार्याक्रम से अवगत कराते हुए अपने शिक्षको से जुड़कर नई शिक्षा नीति को जानने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ स्नेहलता मुजाल्दा द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को बताया गया कि आज से आपका सुनहरा भविष्य बनने जा रहा है आप हमेशा आप स्वयं ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहे आप अपने साथ हमेशा एक पेन और डायरी रखना सीखिए जिससे प्रतिदिन होने वाले कार्यों को आप लिख सके और उन्हें याद कर सके कि आज पूरे दिन में आपने क्या किया है इससे आपको आपके समय का सदुपयोग भी आपको पता चलेगा आप हमेशा नवाचार की ओर सोच और हमेशा कुछ नया करने को सीखे
डॉ मनोज वानखेडे नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को एनईपी 2020 की जानकारी प्रदान कर छात्राओं को अपनी अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ाने की और प्रेरित किया ।


इस अवसर पर डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. सुनीता भायल, डॉ. इन्दु डावर, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. विक्रम सिंह भिड़े, डॉ. स्मिता यादव, डॉ. अंकिता पागनिस डॉ. शोभाराम वास्केल, श्री कृष्णु यादव सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका देवड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार डॉ सुनीता भायल द्वारा किया गया ।


🔷 खबर 4

संभागीय बैठक में दी बड़वानी प्रयोग की जानकारी

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
कार्यकर्ताओं के माध्यम से हम विद्यार्थियों के करियर उन्नयन से सम्बन्धित गतीविधियों को अधिक निरंतरता और सघनता के साथ सम्पन्न कर सकते हैं। बड़वानी करियर सेल यह कार्य सन 2011 से निरंतर कर रहा है। वालंटियर बेस्ड एक्टिविटी को ‘बड़वानी प्रयोग’ की संज्ञा दी गई है। हजारों विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो चुके हैं। आप भी इसे अपने कॉलेज में अपनाइए और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कीजिये।
ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के डॉ. मधुसूदन चौबे ने गूगल मीट के जरिये हुई संभागीय बैठक में बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों के जिला नोडल अधिकारियों और लगभग 32 महाविद्यालयों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहीं।

साझा किये अनुभव

बैठक में बड़वानी जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पाटीदार, झाबुआ जिले के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज बारिया, खरगोन जिले के नोडल अधिकारी डॉ. तुषार जाधव और अलीराजपुर जिले के नोडल अधिकारी डॉ. सीताराम गोले ने अपने अनुभव साझा करते हुए संकल्प व्यक्त किया कि नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करेंगे।

योजना ने बनाया युवा कैलेंडर

स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा युवा कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें प्रत्येक माह की जाने वाली प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में उल्लेख किया गया है। डॉ. अनिल पाटीदार ने कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए बहुत ही उपयोगी है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

झाबुआ जिले के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज बारिया और अलीराजपुर जिले के नोडल अधिकारी डॉ. सीताराम गोले, प्रो. रोहित राठोड़, प्रो. रितेश भावसार एवं प्रो. तंजीम शेख ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रक्रिया का सरलीकृत रूप प्रस्तुत किया. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बनाया गया बड़वानी संभाग

कार्यकर्तागण डॉ. प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि बड़वानी करियर सेल की सक्रियता को देखते हुए स्वामी विवेकानन्द मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा इस योजना के लिए बड़वानी संभाग बनाया गया। इसमें कुल चार जिले शामिल किये गए बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर एवं झाबुआ. डॉ. मधुसूदन चौबे को बड़वानी संभाग के लिए संभागीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वर्तमान में बड़वानी करियर सेल प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है।


🔷 खबर 5

मारपीट करने वाले आरोपियो को 1-1 वर्ष का कारावास एवं 5-5 सौ रूपये जुर्माने से दंडित किया गया

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी सुश्री राजश्री भार्गव द्वारा अपने फैसले में मारपीट करने के आरोप में आरोपीगण राकेश पिता राजा राम निवासी आवली एवं राजेश पिता बिलोरसिंह निवासी सेमलेट को धारा 325 भादवि मे 01-01 वर्ष का कारावास एवं 5-5 सौ रूपये के जुर्माना से दण्डित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी श्रीमति मीना कुशवाह द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी श्री राजमलसिंह अनारे ने बताया कि 09 फरवरी 2020 को फरियादी घर से बोकराटा दराता पजावाने गया था, वापस रेवा कृपा बस में बैठकर घर टापर जा रहा था, उसके साथ गांव के कुछ लोग भी उसी बस में बैठे थे। कुछ समय बाद फरीयादी का गांव टापर का फाटा, जहां वह उतरने के लिए कंडक्टर को बस रूकवाने का बोला तो कंडक्टर ने बस नहीं रूकवाई। बस आगे बढ़ गई जिस पर फरियादी ने कंडक्टर को बोला कि बस क्यों नहीं रूकवाता, इतना बोलते ही कंडक्टर उसे अश्लील गालियां देकर बोला कि बस मेरी मर्जी होगी, वहां रूकेगी और आरोपीगण राकेश एवं राजेश ने फरियादी के साथ थप्पड़-मुक्के से मारपीट की, जिससे उसे नाक, दोनों गाल, सामने सीने व बायें तरफ की पसली पर चोटें आईं। फरियादी द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना पाटी पर की गई, पुलिस द्वारा आवश्यक विवेचना के उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!