बड़वाह। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की टीम ने शासकीय अस्पताल का किया निरीक्षण….

कपिल वर्मा बड़वाह। बुधवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की टीम ने बड़वाह शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
सीबीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत इंगला के मार्गदर्शन में हुए निरीक्षण में टीम ने ओपीडी में मरीजों की संख्या और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जांच की।
इस दौरान निरीक्षण में अस्पताल का राज्य स्तरीय एनक्यूएएस ने आकलन किया। स्टेट असेसर डॉ सृष्टि पांडे व डॉ तृप्ति द्वारा अस्पताल का संपूर्ण निरीक्षण किया गया। वर्तमान स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर की तैयारी हेतु अस्पताल में नौ विभागों का आधार भूत एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी विभागों का कार्य संतुष्टि पूर्ण पाया गया और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के साथ ब्लॉक स्तर से डॉ नायला खान, डॉ दीपिका पवार, डॉ बादल ओसारी, डॉ नबील अहमद, डॉ आनंद बघेल, डॉ कामिनी पटेल, बीपीएम दिनेश यादव, बीईई जगदीश खेडेकर, बीसीएम प्रीती पाटील, नर्सिंग आफिसर रश्मि साँवले, ममता अखाड़े ,
विद्या पाटीदार, राजकुमार पटेल, टीआर कानूडे, ओटी टेक्नीशियन दिलीप मुकाती, लेखपाल अमित गुप्ता, मनीष मंडलोई फार्मासिस्ट, राजेंद्र शर्मा, प्रमोद पाटीदार, भावना पंचोरे, अंतिम परमार उपस्थित रहे।