
अभा भारतीय संत समिति एवं धर्म समाज का आयोजन
भारत माता की जय- वन्दे मातरम के उद्धघोष के साथ संत समाज ने दी आहुतियाँ
पहलगाम आतंकी हमले में मृत निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए भी मंगल कामना की साथ ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जवानों की हौसला अफजाई व पाक पर हुई एयर स्ट्राइक की ख़ुशी में बाँटी मिठाई
इंदौर । अ भा भारतीय संत समिति एवं धर्म समाज की मेजबानी में बुधवार को एरोड्रम रोड स्थित हंसदास मठ में भारत माता की जय- वन्दे मातरम के उद्धघोष के बीच संत समाज ने हवन कुंड में अपनी आहुतियाँ समर्पित की। मंगलवार देर रात हुई एयर स्ट्राइक में भारत माता के वीर सपूतों ने न सिर्फ पाकिस्तान को आइना दिखाया बल्कि उसके संरक्षण में पलने वाले आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया।धर्म समाज राष्ट्रीय संयोजक पंडित योगेंद्र महंत एवं अभा भारतीय संत समिति सयुंक्त महासचिव महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा ने बताया कि बुधवार को सेकड़ों संत, महंत, महामंडलेश्वर, बटुकों व देश भक्तों की मौजूदगी में जवानों की हौसला अफजाई व पाक पर हुई एयर स्ट्राइक की ख़ुशी में जहां सुबह यज्ञ-हवन किया गया वहीं रीगल चौराहे पर संतों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित होकर जमकर नारे बाजी की साथ ही पाक के ध्वज को अपने पैरों से रोंदते हुए आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की। पंडित योगेंद्र महंत और राधे-राधे बाबा ने बताया कि हम सभी भारतवासी देश, सरकार व सेना के साथ हर स्थिति- परिस्थिति में साथ खडे हैं। जिन आतंकियों ने पहलगाम में जिन निर्दोषों की निर्मम हत्या की हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले और भविष्य में ऐसी कायराना हरकत और हमारे देश की और बुरी नजरें रखने वालों को सबक मिले। बुधवार को देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से संत समाज ने यज्ञ हवन में अपनी आहुतियाँ समर्पित की साथ ही संत समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में हुई निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए भी मंगल कामना करते हुए सभी लोगों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। यज्ञ हवन के दौरान महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज, महामंडलेश्वर रामचरण दास महाराज, महामंडलेश्वर पवनदास महाराज, आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक, महंत योगेश्वर दास महाराज, महंत विजयरामदास महाराज, दिनेश महाराज, महामंडलेश्वर रामायणी महाराज, महंत नीतिन महाराज सहित देश भक्त मौजूद थे।
छत्रीबाग क्षेत्र में बटी मिठाई
एयर स्ट्राइक की ख़ुशी जहां सपूर्ण देश मना रहा हैं तो वहीं संत समाज ने भी एकजुटता का सन्देश देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हर फैसले का स्वागत करने के साथ समर्थन देने की बात की। एयर स्ट्राइक की ख़ुशी में संतों ने आमजनों को मिठाई का वितरण कर भारत माता की जय-वन्दे मातरम का उद्धघोष भी किया।