इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की शुरुआत, सांसद शंकर लालवानी ने किया पूजन

इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की शुरुआत, सांसद शंकर लालवानी ने किया पूजन
इंदौर | रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित पुनर्विकास और आधुनिकीकरण कार्य की शुरुआत आज पूजा-पाठ और मशीनों की पूजा के साथ हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने पूजा कराई, जिसमें रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पूजन के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कार्यस्थल पर मशीनों की पूजा की और निर्माण कार्य के पहले चरण की शुरुआत की। उन्होंने मौके पर मौजूद एजेंसियों और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और कार्य को तय समय में पूरा करने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे
सांसद शंकर लालवानी ने कहा,“यह पुनर्विकास कार्य केवल एक निर्माण योजना नहीं, बल्कि इंदौर की भविष्यगामी जरूरतों को देखते हुए लिया गया ऐतिहासिक कदम है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके नेतृत्व में इंदौर रेलवे स्टेशन को आधुनिक भारत के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
हमारी प्राथमिकता है कि काम के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो और स्टेशन की सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।”
पुनर्विकास कार्य विभिन्न चरणों में होगा:पहले चरण में पार्सल ऑफिस की तय जगह पर निर्माण शुरू किया गया है, जिसे लगभग डेढ़ महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
पूरा स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य करीब 3 वर्षों में पूरा किया जाएगा।रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सभी रेल सेवाएं, टिकटिंग और प्लेटफॉर्म संचालन पूर्ववत चलते रहेंगे।