नशे की लत है गलत, नशे से दूरी है जरूरी -थाना प्रभारी राठौर

नशे की लत है गलत, नशे से दूरी है जरूरी -थाना प्रभारी राठौर
मांडू पुलिस ने स्थानीय नगरवासियों और पर्यटकों को दी समझाइए, चलाया अभियान
धार
मांडू पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्यटन नगरी माडू मैं यहां आने वाले पर्यटक और नगर वासियों को नशे के सामाजिक आर्थिक और पारिवारिक दुष्प्रभाव बताते हुए नशे को तिलांजलि देने की समझाइए दी। यहां मांडू थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा हाथ में बैनर लेकर नशे के खिलाफ नारे लगाते हुए यहां आने वाले पर्यटकों और नागरिकों को नशे के कारण होने वाले नुकसान से अवगत कराया। मांडू के बंदर बावड़ी क्षेत्र में मांडू पुलिस ने पहुंचकर वहां युवा, बुजुर्ग और महिलाओं से चर्चा की । थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ ने कहा कि नशा करना एक सामाजिक बुराई है। नशा करने से कभी किसी का भला नहीं हुआ सदैव नुकसान ही हुआ है। नशा जब लत में बदल जाता है तो वह परिवार और समाज के लिए घातक हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति विवेक हैं हो जाता है और वह अपराध भी करने लगता है। आगे जाकर वह सिर्फ समाज ही नहीं देश के लिए भी घातक साबित होता है। हमारे धर्म और संस्कृति में नशे का कोई स्थान नहीं है । उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई कि हम नशा नहीं करेंगे और हमारे परिवार वालों को मोहल्ले वालों को और नगर वालों को भी नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे।। वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस के साथ नशे की लत है गलत नशे से दूरी है जरूरी ऐसे नारे लगाए। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ इस अभियान को जारी रखते हुए पंपलेट भी बाटे गए।इस अवसर पर दिनेश वर्मा, अजीत कुशवाह, महेंद्र मावी , गुलसिंह अलावा, जितेंद्र कन्नौज के साथ मांडू पुलिस का दल मौजूद था।