सेंधवा। नशा मुक्त समाज के लिए पुलिस ने थामा जिम्मा, स्कूलों में ली शपथ

सेंधवा। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक श्नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियानश् संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा निरीक्षक बलजीत सिंह एवं उनकी टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सेंधवा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में छात्रों को संबोधित कर नशे से होने वाले नुकसान और उसके सामाजिक प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बच्चों को न सिर्फ स्वयं नशे से दूर रहने की सलाह दी, बल्कि समाज में नशा करने वालों को भी इस बुरी लत से दूर करने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को नशा न करने व दूसरों को रोकने की शपथ भी दिलाई गई।