सेंधवा-बड़वानी हाईवे पर फिल्मी अंदाज में लूट, मजदूरों के साथ मारपीट, सिर फूटा

बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे 39 पर धाबाबावड़ी के पास बुधवार शाम 10-12 बदमाशों ने मजदूरों से भरी पिकअप को रोककर लूटपाट की। मजदूरों से 25 हजार रुपये, दो मोबाइल छीने और मारपीट की। पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे 39, मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से जोड़ता है। यह मार्ग व्यस्त रहता है और दिन-रात हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। ऐसे में लूटपाट की यह घटना चिंता का विषय है।
बड़वानी जिले के बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे 39 पर बुधवार शाम को धाबाबावड़ी के पास लूट की वारदात हुई। 10 से 12 बदमाशों ने मजदूरों से भरी पिकअप को रोककर आरोप लगाया कि गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। फिर बहस करते-करते मजदूरों पर हमला कर दिया।
लूट के साथ मजदूरों से मारपीट
पचगांव निवासी कमल (26) ने बताया कि वे बड़वानी से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने 25 हजार रुपये और दो मोबाइल छीन लिए। मारपीट में कमल के सिर में गंभीर चोट आई।
डर के मारे मजदूर भागे
शांतिलाल नामक मजदूर ने बताया कि वे बाल कुंआ से मजदूरी कर लौट रहे थे। अचानक बदमाशों ने पिकअप को घेर लिया। डर के मारे कुछ मजदूर भाग निकले, लेकिन शांतिलाल और ड्राइवर के साथ मारपीट हुई। शांतिलाल के सिर में भी चोट आई और उसके पास मौजूद 5 हजार रुपये भी लूट लिए गए।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।