शिव महापुराण कथा का विश्राम, द्वादश ज्योतिर्लिंग व अर्धनारीश्वर कथा से हुआ समापन
सेंधवा मंडी शेड में शिव महापुराण कथा का समापन, श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ पूजन कर लिया आशीर्वाद

सेंधवा मंडी शेड में आयोजित शिव महापुराण कथा का आज विश्राम दिवस रहा। आनंद कृपा धाम के पीठाधीश्वर अंकुश जी तिवारी ने द्वादश ज्योतिर्लिंग व अर्धनारीश्वर का दिव्य प्रसंग सुनाया। कथा में श्रद्धालुओं ने शिव भक्ति में डूबकर महाआरती की।
सेंधवा मंडी शेड में सात दिवसीय दिव्य श्री शिव महापुराण कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर आनंद कृपा धाम औरैया के पीठाधीश्वर पूज्य अंकुश जी तिवारी ने द्वादश ज्योतिर्लिंग व भगवान अर्धनारीश्वर की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग आत्मा के बारह द्वारों को जाग्रत करने वाले तीर्थ हैं। अर्धनारीश्वर स्वरूप से सिखाया कि सृष्टि का संतुलन स्त्री-पुरुष के सामंजस्य से ही संभव है।
महाआरती व व्यासपीठ पूजन
मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा 71 जोड़ियों से विशेष महाआरती कराई गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव ने मंच पर पहुंचकर महाराज श्री का स्वागत, सम्मान एवं व्यासपीठ पूजन कर आशीर्वाद लिया। अंत में अंतिम बाला शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
आकाश जल की निःशुल्क सेवा
पूरे कथा काल में शहर के आकाश जल संचालक राजू चौधरी द्वारा निःशुल्क पेयजल सेवा दी गई। उल्लेखनीय है कि आकाश जल सेवा धार्मिक आयोजनों, मुक्तिधाम में शव यात्रा से पहले और महाराष्ट्र के शिरपुर, शाहदा तक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भी दी जा चुकी है।
अर्धनारीश्वर की कथा का संदेश
अर्धनारीश्वर स्वरूप की कथा में महाराज ने बताया कि ब्रह्मांड में ऊर्जा और चेतना, नर-नारी का संतुलन अनिवार्य है। शिव और शक्ति दोनों के बिना सृष्टि का संचालन अधूरा है। भृंगी मुनी को भी शिव ने इसी सीख के लिए अर्धनारीश्वर रूप दिखाया था।
शिवत्व की अनुभूति
महाराज श्री की वाणी में शिवत्व की गहराई थी। उनके प्रवचनों से श्रद्धालुओं ने आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। यह कथा एक स्मृति बनकर हमेशा के लिए भक्तों के हृदय में अंकित हो गई।
-
आनंद कृपा धाम के अंकुश जी तिवारी ने सुनाई द्वादश ज्योतिर्लिंग और अर्धनारीश्वर कथा
-
मातृशक्ति महिला मंडल ने 71 जोड़ियों से कराई विशेष महाआरती
-
नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने किया महाराज श्री का स्वागत
-
आकाश जल संचालक राजू चौधरी ने पूरी कथा में निःशुल्क पेयजल सेवा दी
-
श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर व्यासपीठ पूजन कर लिया आशीर्वाद