सेंधवा में मोहर्रम के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क, डीआईजी ने किया संवेदनशील इलाकों का दौरा

सेंधवा। रमन बोरखड़े। आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को सेंधवा शहर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा की गई। जिसमें बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति, आपसी सौहार्द और संभावित चुनौतियों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा श्री अजय वाघमारे, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर में निकलने वाले संदल जुलूस मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ संपन्न हो।
डीआईजी श्री बहुगुणा ने जुलूस के प्रमुख मार्गों –
🔹 किला गेट नंबर 01
🔹 इमामबाड़ा
🔹 त्रिवेणी चौक
🔹 मौलाना आज़ाद चौक
🔹 शिवाजी चौक
🔹 किला परिसर
का भौतिक निरीक्षण कर संवेदनशील एवं विवादित स्थलों पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश:
✅ जुलूस मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश।
✅ संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश।
✅ गश्त को सघन करने एवं लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश।
✅ जुलूस आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत।
✅ अफवाहों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश।
बैठक में शामिल बिंदु:
🔹 शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को सामूहिक रूप से उत्तरदायित्व निर्वहन करने के निर्देश।
🔹 भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा।
🔹 आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल की उपलब्धता का भरोसा।
➤ नागरिकों से अपील:
पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त नागरिकों, धर्मगुरुओं व आयोजकों से सहयोग की अपील की गई है।
यह विश्वास दिलाया गया कि मोहर्रम का पर्व पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।