सेंधवा में चातुर्मास के लिए पांच साध्वी मंडल का आगमन, 11 जुलाई से होंगे प्रवचन
जैन स्थानक भवन में होगा चार माह का चातुर्मास, श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यापक तैयारियां

सेंधवा। आचार्य प्रवर, परम पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म.सा. के सुशिष्य, प्रवर्तक परम पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी — परम विदुषी, परम पूज्या साध्वी श्री सुव्रताजी म.सा. के सान्निध्य में पांच साध्वी मंडल का आगामी चातुर्मास श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन, देवी अहिल्या मार्ग, सेंधवा में आयोजित किया जाएगा।
चार माह तक चलने वाले इस चातुर्मास की रूपरेखा, अतिथि साधकों के लिए भोजन प्रसादी, विश्राम आदि व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंधन हेतु श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की एक विशेष बैठक स्थानक भवन परिसर में आयोजित की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि बाहर से पधारने वाले साधर्मी मेहमानों की आतिथ्य सेवा श्री बी.एल. जैन के निवास के सम्मुख स्थित उनके भवन में की जाएगी।
11 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन आयोजित होंगे, साथ ही अन्य धार्मिक गतिविधियां भी देवी अहिल्या मार्ग स्थित स्थानक भवन में संपन्न होंगी।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष श्री अशोक सकलेचा ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं एवं सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में व्याख्यानों में भाग लें।
बैठक के पश्चात विगत दिनों लिमखेड़ा (गुजरात) में घोर तपस्वी श्री दिलीपमुनिजी म.सा., इंदौर में परम विदुषी पूज्या श्री आदर्शज्योतिजी म.सा. तथा बालोतरा (राजस्थान) में परम पूज्य श्री ओमप्रकाशजी म.सा. के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि स्वरूप मौन वंदना अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री बी.एल. जैन, नंदलाल बुरड़, किलू भाई शाह, प्रकाश सुराणा, राजेंद्र कांकरिया, प्रेमचंद सुराणा, किशोर सुराणा, सुरेश बागरेचा, परेश सेठिया, मितेश जैन, महावीर सुराणा, बबलू बुरड़, अचिन जैन, कमल कांकरिया, अशोक लुणावत एवं भूषण जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।