विविध

विजयवर्गीय के जन्मदिन पर आज नंदानगर सांई मंदिर गोशाला पर गो पूजन एवं तुलादान स्नेहीजनों कार्यकर्ताओं और गोसेवकों द्वारा गोवंश के लिए 56 भोग- शहर की प्रमुख गोशालाओं में भी मनेगा जन्मदिन 

विजयवर्गीय के जन्मदिन पर आज नंदानगर सांई मंदिर गोशाला पर गो पूजन एवं तुलादान स्नेहीजनों

कार्यकर्ताओं और गोसेवकों द्वारा गोवंश के लिए 56 भोग- शहर की प्रमुख गोशालाओं में भी मनेगा जन्मदिन

इंदौर, । राज्य के नगरीय विकास मंत्री और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को नंदानगर स्थित सांई मंदिर पर सुबह 10 बजे से पूरे जोश, उत्साह और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। विजयवर्गीय अपने परिवार सहित जन्मदिन का मुख्य कार्यक्रम सांई मंदिर स्थित गोशाला पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर उनके स्नेहीजनों द्वारा उन्हें फलों एवं मिठाईयों से तोलकर उनके वजन के बराबर सामग्री शहर की प्रमुख गोशालाओं में 56 भोग के लिए भेजी जाएगी। गोमाता की आरती भी होगी।

नंदानगर सांई मंदिर पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, गोसेवकों और स्नेहीजनों द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। गोशाला को विशेष रूप से सजाया गया है। शहर के प्रमुख धर्मस्थलों के संत, विद्वान, आचार्य और महामंडलेश्वर भी इस अवसर पर उपस्थित होकर विजयवर्गीय को उनके यशस्वी और दीर्घायु जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करेंगे। विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, विजय मित्तल, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, पार्षद श्रीमती सुनीता संतोष चोखंडे, पूर्व पार्षद चंदूराव शिंदे, हरिनारायण यादव, जीतू यादव, पूजा पाटीदार एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी विजयवर्गीय परिवार के साथ गो पूजन में शामिल होंगे। पूजन के बाद नंदानगर स्थित गोशाला में तुलादान के माध्यम से मिठाईयों और फलों का संग्रहण कर उन्हें नंदानगर सहित शहर की सभी प्रमुख गोशालाओं में छप्पन भोग के लिए भेजा जाएगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विजयवर्गीय के स्नेहीजन, कार्यकर्ता और समर्थक मिलकर गोसेवा करेंगे। गोमाता के आहार के लिए मंगलवार से ही शुद्ध घी के लड्डू, फलाहार एवं अन्य व्यंजनों का निर्माण शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ने एक सप्ताह पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर अपने सभी चाहने वालों से आग्रह किया था कि वे उनके जन्मदिन पर पोस्टर, बैनर एवं अन्य सामग्रियों पर खर्च न करते हुए उक्त राशि शहर की प्रमुख गोशालाओं को गोसेवा के लिए दान कर दें। इस अपील का असर यह हुआ है कि शहर की लगभग सभी गोशालाओं पर दान देने वालों का हुजूम लगा हुआ है। नंदानगर सहित शहर की सभी गोशालाओं पर काफी धनराशि जमा हो चुकी है। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में अनेक गोशालाओं पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहर की अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं भी बुधवार को सुबह नंदानगर सांई मंदिर गोशाला पहुंचकर उनका अभिनंदन करेंगी।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!