इंदौरधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

मरीमाता चौराहे पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीयने ‘देवा हो देवा..’ सुनाकर भक्तों को थिरकाया

दस दिवसीय गणेशोत्सव में हर दिन बढ़ रहा भक्तों का सैलाब - सरिता शर्मा एवं पांचाल ग्रुप की भजन संध्या

श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर

इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर बीती रात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंदिर पर मौजूद जन सैलाब को देखते हुए ‘ देवा हो देवा गणपति देवा…’ भजन तो सुनाया ही, भक्तों को भी भजन गाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यहां गणेशोत्सव में आज ब्रह्मलीन विष्णुप्रसाद शुक्ला बड़े भैया की कमी खल रही है। उनकी धार्मिक आस्था हमेशा कायम रही है। मंदिर पर सोमवार रात गणेशजी की दिव्य प्रतिमा का पिता भोलेनाथ के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया था। विजयवर्गीय एवं विधायक गोलू शुक्ला एवं अन्य परिजनों ने भगवान के श्रृंगारित स्वरूप की आरती भी की।
महोत्सव का शुभारंभ 11 विद्वानों ने फल एवं दुर्वा आदि से अभिषेक कर गणेशजी को छप्पन भोग समर्पित किए। मंदिर पर प्रतिदिन संध्या को गणेश भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है । आरती में भी हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर प्रतिदिन भगवान का नित्य नूतन श्रृंगार किया जा रहा है। सिद्ध विजय गणेश के श्रृंगार दर्शन हेतु मंदिर पर भक्तों का जबर्दस्त सैलाब उमड़ रहा है। रात 8 से 11 बजे तक यहां भक्तिभाव का अनुपम नजारा देखने को मिल रहा है। रात्रि में मुकेश शर्मा एवं प्रिया किशोरी ने अपने भजनों से हजारों भक्तों को थिरकाए रखा। नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय को संयोजक गोलू शुक्ला ने शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, क्षेत्र के पार्षदों एवं दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी उनका स्वागत किया। मंदिर आने वाले भक्तों को दर्शन करने में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लग रहा है। सरिता शर्मा, अशोक पांचाल ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!