इंदौर

दुकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 शातिर नकबजन, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में।

चुराये गये पीतल के नल के स्पेंडल कीमती करीबन 04 लाख रुपये, एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी का कीमत 150000/- रुपये एवं नगदी 53220/- सहित, करीब कुल 6 लाख रुपये का मश्रुका किया बरामद।

आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है कई अपराध

इंदौर। पुलिस थाना पलासिया द्वारा दुकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 शातिर नकबजनों को पकड़ने में सफलता मिली है।

थाना क्षेत्र में नकबजनी के प्रकरणों में अज्ञात नकबजनों के द्वारा दुकान की शटर उच्चाकर चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही के दौरान, क्षेत्र में एक सैनेटरी वेयर की दुकान में लाखो रुपये का पीतल के नलों का सामान व नगदी चोरी अज्ञात आरोपियों ने की थी।
अपराधों पर अंकुश हेतु पुलिस उपायुक्त (जोन-3) पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-3) रामसनेही मिश्र व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषारसिंह द्वारा थाना प्रभारी पलासिया को टीम बना कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त घटना पर थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक मनीष मिश्र के निर्देशन में एक टीम गठित की गई । . नकबजनो के स्पाट व सीसीटीव्ही फुटेज लिये गये तथा विभीन्न नकबजनो तथा फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी (1) साहिल बंजारा उम्र 24 साल निवासी आई.डिया मल्टी गोमट गिरी गाधी नगर इन्दौर (2) कालू सोलंकी उम्र 19 साल निवासी चौईथराम मंडी झोपड पट्टी इन्दौर फुटेज में दिखे जिनकी पहचान की गई। बाद आरोपी की पहचान कर मुखबिर सूचना के आधार पर दोनो आरोपियों को पकङकर उनसे विस्तृत पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दुकान में चोरी घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से चुराये गये पीतल के नल के स्पेंडल कीमती करीबन 04 लाख मश्रुका, एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी का कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये एव नगदी 53220 सहित करीब कुल मनुका 6 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी साहिल बंजारा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के 14 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी कालू भी आपराधिक प्रवृत्ति का ही है।
आरोपी आदतन नकबजन है जो दुकान के ताले तोड़कर व शटर उचकाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों ने शहर में विजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कई वारदात करना स्वीकार किया है, जिनसे अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है तथा थाना पलासिया के भी एक अन्य चोरी के प्रकरण में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक मनीष मिश्र, उनि. राजकुमार पवार सउनि अनिल चौहान, प्र.आर.3315 इमरत यादव, प्रआर 8:28 मनोज जावरिया आर 2834 राकेश जाट, आर. 1481 रिकू राजपुत, सायबर सेल से आर. 3406 विकास बानिया की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button