शेयर मार्केट में निवेश पर कई गुना मुनाफा देने के नाम से ठगी करने वाली गैंग के कुल 07 आरोपीगण, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार
शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम से फरियादी से ठगे थे 03 करोड़ 08 लाख 36 हजार 293 रुपए

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
क्राईम ब्रांच कार्यालय में इंदौर के डॉक्टर फरियादी के द्वारा शिकायत की गई थी
जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपराध धारा 318(4), 316(5), 111(4), 61 BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण में आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालकर पूर्व में *आरोपी (1). आनंद पहाड़िया उम्र 27 वर्ष निवासी हवा बंगला द्वारकापुरी इंदौर, (2). मोहित भावसार उम्र 28 वर्ष एरोड्रम इंदौर, (3). मोहम्मद रेहान उम्र 22 वर्ष निवासी उज्जैन , (4). शाहरुख कुरैशी उम्र 27 वर्ष निवासी उज्जैन, (5). एजाज खान उम्र 31 वर्ष निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया गया था।*
प्रकरण में जांच के दौरान तकनीकी जानकारी एवं बैंक खातों से प्राप्त जानकारी के आधार पर *आरोपी (6). कुलदीप पगारे उम्र 25 वर्ष निवासी राजनगर, इंदौर, (7). अमन नामदेव उम्र 25 वर्ष निवासी हाई लिंक सिटी एरोड्रम इंदौर* को गिरफ्तार किया गया ।
प्रारंभिक पूछताछ करते आरोपी कुलदीप पगारे ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा लिखा है और प्रॉपर्टी का कार्य करता है जिसके द्वारा आरोपी मोहित के साथ मिलकर आरोपी आनंद का बैंक खाता आरोपी अमन नामदेव को 10 % कमीशन पर उपलब्ध कराने का कार्य करना कबूला।
नामदेव BE इंजीनियर है और वर्तमान में प्रॉपर्टी का कार्य करता है और गैंग से जुड़े गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा उपलब्ध कराए बैंक अकाउंट्स में उपलब्ध रुपए को विड्रॉल करने के लिए पहले खाताधारक बनकर बैंक से NetBanking ब्लॉक कराना और खाता धारक के ATM से रुपए विड्रॉल कराने का कार्य एवं सिमकार्ड ब्लॉक कराना सहित समस्त तकनीकी कार्य आरोपीगण के द्वारा किया जाता है।
करण में अभी तक सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है, उक्त अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों की तलाश कर उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।