इंदौरविविध

कलाकारों ने कला के रंगों के माध्यम से अपनी कला को सरलता से अभिव्यक्त किया है

क्रिएट स्टोरीज की प्रदर्शनी कला के रंग

इंदौर । दो दिवसीय कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात कैनरीज आर्ट गैलरी में शुरू हुई । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की क्रिएट स्टोरीज एनजीओ की इस प्रदर्शनी में 52 कलाकारों की 90 कलाकृतियां प्रदर्शित है जिसमे 7 साल से लेकर 72 साल तक के कलाकारों के काम शामिल है । प्रदर्शनी का उद्घाटन विक्रम अवॉर्डी संतोष कौशिक ने किया , वे हाल ही में 75 प्लस कैटेगरी नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन रहे है ।

प्रदर्शनी में अलग अलग माध्यम में काम करने वाले चित्रकार जिनके चित्रों की बानगी इस कला के रंग प्रदर्शनी में देखने को मिली । प्रतिभागियों ने कला के माध्यम से अपनी कला को सरलता से अभिव्यक्त किया है और जनमानस के मध्य अपने कार्य को प्रस्तुत किया है ।

यहां अलग अलग आर्ट फॉर्म्स देखने को मिले जैसे की ऑयल पेंटिंग , एक्रेलिक , वाटर कलर , डॉट पेंटिग , मंडला आर्ट, पेंसिल स्केच , कलर पेंसिल वर्क ,क्ले वर्क , मेटल आर्ट , चारकोल , रेजिन वर्क्स आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!