करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
खरगोन से दिनेश गीते
खरगोन में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आक्रोशित राजपूत समाज के लोग सडक पर उतर गये। खरगोन में आज राजपूत समाज और सर्व समाज के लोग कलेक्ट्रेट आफिस में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सामने ही इंदौर भुसावल मार्ग आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गये। धरने के चलते जाम के हालात हो गये। प्रशासन ने ताबडतोड छोटे वाहनो के लिये मार्ग डायवर्ट कराया। करीब एक घन्टे से अधिक समय तक करणी सेना के लोग सडक पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या से करणी समाज में आज जबरजस्त आक्रोश देखा गया। खास बात यह थी की करणी सेना के प्रदर्शन में बडी संख्या में महिला भी शामिल थी। करणी सेना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर फास्ट्रेक कोर्ट में केस चला कर दोनो आरोपीयो को फांसी देने की मांग की है। ऐसा कृत्य वहां का प्रशासन नहीं करता है तो करणी सेना ने पूरे देश में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है