बड़वाह। ग्राम रतनपुर में मलेरिया की जांच…चिकित्सकों ने मलेरिया से बचाव की दी जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। मच्छरों के काटने एवं उससे होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए बुधवार को ग्राम रतनपुर में जागरुकता बैठक का आयोजन हुआ।
यह बैठक प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र मिमरोट के निर्देश पर बैठक संपन्न हुई। जिसमें आयुष चिकित्सक डॉक्टर अर्चना सोलंकी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मेघा रघुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी को भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं। इस लिए बुखार आने पर मलेरिया की जांच अवश्य कराना चाहिए।
इसी के साथ ग्राम रतनपुर में मलेरिया की जांच निःशुल्क उपलब्ध की। सेक्टर सुपरवाइजर पुष्पा जमरे ने कहा कि वर्षा ऋतु के आने के पूर्व छतों के ऊपर रखे हुए टायर नीचे उतार ले ताकि उसमें बरसात का पानी जमा नहीं होने पाए।
मलेरिया निरीक्षक उस्मान पठान ने कहा कि जहां मच्छरों के अंडे एवं लार्वा होते हे वहां पर जला हुआ ऑयल बहा देने से मच्छरों की वृद्धि को रोका जा सकता हैं। कार्यशाला में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भूरू जमरे, आशा कार्यकर्ता राजकुमारी गोस्वामी एवं आयुर्वेदिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्ष्मी निगवाल ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक निर्मला सावले, आयुर्वेदिक कंपाउंडर जगदेव सिह, आंगनवाड़ी सहायिका मालती राठौड़, ग्रामीण महेंद्र धाड़से, रितेश सिटोले, नारायण सोनारे, रणजीत सेमलिया और अन्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।