चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियो के लिये पंजीकरण अनिवार्य

बड़वानी चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उत्तराखण्ड सरकार ने दर्शन से पहले सभी तीर्थयात्रियो के लिये अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था प्रारंभ की है। इस संबंध में तीर्थयात्रियो से अव्हान किया गया है कि जिन तीर्थयात्रियो ने यात्रा के लिये पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें धामो के दर्शन की कोशिश नहीं करनी चाहिये । ऐसे यात्रियो को चेक पाइंट से आगे बढ़ने की अनुमति नही दी जायेगी । वहीं ऐसे तीर्थयात्रियो जिन्होने पंजीकरण कराया है । उन्हें केवल उन्ही तिथियो पर ही धामो के दर्शन करने चाहिये, जिनके लिये उन्होने अपना पंजीकरण कराया है।
साथ ही आपरेटरो और ट्रेवल्स एजेंटो को असुविधा से बचने के लिये यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके द्वारा बक किये गये तीर्थयात्री बिना पूर्व पंजीकरण के यात्रा पर आगे न बढ़े। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चार धाम यात्रा 10 मई से प्रारंभ हुई थी, लेकिन क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियो के बढ़ने पर यात्रियो की सुविधा हेतु सावधानी बरतते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है।