बड़वाह। गायत्री परिवार ने निकाली नर्मदा स्वच्छता यात्रा…नर्मदा का उत्तर तट की सफाई…

कपिल वर्मा बड़वाह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में महेश्वर से ओंकारेश्वर तक पांच दिवसीय नर्मदा स्वच्छता यात्रा निकाली गई। जो चौथे दिन सोमवार को नावघाट खेड़ी नर्मदा के उत्तर तट पर मुरल्ला, बेलसर,सेमरला, रतनपुर, सुल्तानपुर आदि गांव से होकर नर्मदा के तट पर पहुंची। जहां
भाई बहनों द्वारा सघन रूप से नर्मदा तटों की सफाई की गई। पश्चात दक्षिण तट पर जाकर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के यात्रा संयोजक मुकेश जाट, किशन मुकाती, सुरेंद्र भारतीय ख्यालीराम बिरला दुलीचंद बडौले व महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।
किशन मुकाती ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वह नर्मदा में साबुन, शैंपू का उपयोग न करें। निर्माल्य, पूजा पाठ का सामान आदि नर्मदा में विसर्जित ना करें। अमावस्या या पूर्णिमा के दिन सामूहिक श्रमदान कर नर्मदा को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग अवश्य करें।