धर्म-ज्योतिष

दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर श्रीराम महायज्ञ शाला की परिक्रमा करने पहुंच रहे पीड़ित श्रद्धालु

सुबह से देर रात तक ‘सबके राम’  महोत्सव में प्रतिदिन जुट रहा भक्तों का मेला – सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी

दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर श्रीराम महायज्ञ
शाला की परिक्रमा करने पहुंच रहे पीड़ित श्रद्धालु

सुबह से देर रात तक ‘सबके राम’  महोत्सव में प्रतिदिन जुट रहा भक्तों का मेला – सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी

इंदौर, । दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव में श्रीराम महायज्ञ की यज्ञशाला में परिक्रमा करने वाले भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। विद्वान आचार्यों के निर्देशन में चल रहे इस महायज्ञ में 11 लाख आहुतियां समर्पित करने का लक्ष्य है, लेकिन जिस रफ्तार से आहुतियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए लगता है कि यह आंकड़ा 15 लाख तक पहुंच जाएगा।  अब तक यहां 10 लाख आहुतियां संपन्न हो चुकी हैं। आज भी अनेक दिव्यांग, नेत्रहीन, मूक-बधिर एवं अन्य समस्याओं से ग्रस्त पीड़ित श्रद्धालुओं ने यज्ञ शाला की परिक्रमा की। ग्रीष्मकाल की तपन को देखते हुए प्रतिदिन सुबह-शाम यज्ञशाला की परिक्रमा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। मेले में भी परिवार सहित भक्तों के आगमन का सिलसिला शबाब पर पहुंच रहा है।  प्रतिदिन रात्रि को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी श्रद्धा एवं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
सबके राम लोक कल्याण समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि दशहरा मैदान पर निर्मित अयोध्या के रामलला मंदिर की प्रतिकृति में राम दरबार के दर्शन-पूजन एवं आरती करने के लिए गुरुवार रात प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, देवी अहिल्या त्रिशताब्दी वर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष उदयसिंह होलकर, राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम  सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा, हरप्रीतसिंह बख्शी, मालासिंह ठाकुर, हरीश उप्पल, मिलेनियम स्कूल की प्राचार्य संगीता उप्पल, समाजसेवी कुलभूषण मित्तल-सपना मित्तल के अलावा सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना कर महाआरती में भाग लिया और रामलला मंदिर की पृष्ठभूमि में चल रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आए कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। गुरुवार रात को यहां रंगकर्मी नेहा मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा राम अर्चन का प्रभावी मंचन किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से पं. दिनेश शर्मा, पं. अनूप शुक्ला, नवनीत शुक्ला, सुरेश काका, पं. देवेन्द्र शर्मा, पं. संजय जारोलिया सहित अनेक ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने रामलला मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
*परिवार सहित मेले का आनंद* – अवध लोक में परिवार सहित आने वाले बंधुओं के लिए देश के विभिन्न राज्यों के लोकप्रिय व्यंजनों के साथ ही बच्चों के लिए झूले, चकरी, आईस्क्रीम, कुल्फी, लिट्टी चोखा, पूड़ी-श्रीखंड, पूरणपोली, पानीपुरी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी किफायती दर पर उपलब्ध रहेंगे। करीब 50 स्टाल इन व्यंजनों के लगाए गए हैं।
*परिसर की सुरक्षा*  – सम्पूर्ण मेला स्थल पर 250 सुरक्षा गार्ड एवं क्लोज सर्किट टीवी लगाए गए हैं। प्रतिदिन दो बार मेला स्थल की सफाई, पुलिस चौकी, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, डाक्टर्स की टीम, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। सम्पूर्ण परिसर का बीमा भी कराया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button