बड़वाह। सांसद और विधायक ने 1 करोड़ 31 लाख की राशि से बने नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का किया लोकार्पण….

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ पर तैयार एसडीएम कार्यालय का मंगलवार को लोकार्पण हुआ। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक सचिन बिरला ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए से नवनिर्मित कार्यालय भवन का शुभारंभ किया।
भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर ने मांग रखी कि वर्तमान में तहसील कार्यालय यहां से 3 किमी दूर है। इससे एसडीएम कार्यालय तक आने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए सांसद व विधायक सरकार से नया आवंटन करवाकर यहीं तहसील कार्यालय का नया भवन बनवाएं। सांसद व विधायक ने कहा राज्य व केंद्र सरकार पूरे देश का सर्वमुखी विकास कर रही है। एसडीएम कार्यालय भी इसी विकास धारा की कड़ी है।
दोनों मिलकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और वहां से राशि आवंटन करवाकर यहां नया तहसील कार्यालय बनाएंगे। इस दौरान सांसद एवं विधायक ने कहा कि हमारी मोहन यादव की राज्य सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय सरकार पूरे देश का सर्वमुखी विकास हो रहा है।
एसडीएम कार्यालय भी इसी विकास धारा की दूसरी कड़ी है। हम दोनों मिलकर मुख्यमंत्री बात करेंगे और वहां से राशि आवंटन करवा कर यहां नया तहसील कार्यालय बनाएंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीएम दर्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विश्वास दिलाया कि नए भवन में आने के बाद जनहित के कार्य और तीव्र गति से होंगे। लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।