सेंधवा
मां के निधन पर बेटे को दी अनुकंपा नियुक्ति

सेंधवा। नगर पालिका में सफाई संरक्षक पद पर कार्यरत अनीता फ़तरोड़ के निधन पर लखन अशोक फथरोड को नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने अनुकंपा नियुक्ति देकर नपा में सफाई संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। मंगलवार को नपा अध्यक्ष के कक्ष में नपा अध्यक्ष यादव ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप उन्हें नियुक्ति प्रदान की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान निधन होने पर परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य को अनुकम्पा नौकरी का प्रावधान है। जिसके तहत नपा में कार्यरत सफाई संरक्षक अनीता फ़तरोड़ की मृत्यु पर उनके पुत्र लखन अशोक फतरोड को नियमानुसार सफाई संरक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।