बड़वानी; 600 से अधिक युवाओं ने ली लोकसभा चुनाव में मतदान की शपथ

बड़वानी भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में संचालित हो रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज कला संकाय के छह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली। प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए थीम दी है कि- चुनाव का पर्व, देश का गर्व। इसके अंतर्गत चुनाव तक नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती रहेंगी।
कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे और कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम रूसा हॉल एक एवं दो में हुआ। रूसा हॉल एक एवं दो में विद्यार्थियों को डॉ. मंजुला जोशी, डॉ. अर्चना सिसोदिया और प्रो. रितु कुमावत ने शपथ दिलाई कि- ‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।