विविध

इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज घोटाले और फर्जी फाइल घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई

इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज घोटाले और फर्जी फाइल घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई

इंदौर। पिछले 10 महीने से इंदौर नगर निगम में एक के बाद एक ड्रेनेज के कार्य से जुड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। पूर्व में नगर निगम में फर्जी फाइल घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में 1.000 करोड रुपए का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान जारी करवाने का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में ।। लाख रुपए की फर्जी फाइल का एक और मामला सामने आया है। यह कोई नई बात नहीं है। इस तरह के मामले इंदौर नगर निगम में लगातार सामने आ रहे हैं। नगर निगम के द्वारा नालों की सफाई और नालों को चैनेलाइजेशन करने के काम पर 20.000 करोड रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं। खर्च का कोई हिसाब नहीं है। जो काम कथित तौर पर नगर निगम के द्वारा किया गया वह काम पानी में बह चुका है। इस समय पूरा शहर सीवरेज की समस्याओं से दो दो हाथ करता हुआ नजर आ रहा है।

उपरोक्त स्थिति में यह आवश्यक है कि नगर निगम में हुए फर्जी फाइल घोटाले और ड्रेनेज घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाएं। इस घोटाले में शामिल नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। राज्य सरकार के द्वारा जांच के लिए गठित की गई उच्च स्तरीय समिति से इसका प्रतिवेदन मांगा जाए और उस प्रतिवेदन के आधार पर भी कार्रवाई की जाए। चिंटू चोकसे, विपक्ष नेता, निगम

Show More

Related Articles

Back to top button