सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में संत बाबू सिंह जी महाराज के स्वागत की तैयारियां तेज, गड़देव में हुई बैठक

10 अगस्त को सेंधवा पधारेंगे धर्मगुरु संत बाबू सिंह जी महाराज, स्वागत को लेकर समाज में जोश

सेंधवा। महाराष्ट्र के पोहरागढ़ निवासी बंजारा समाज के धर्मगुरु संत बाबू सिंह जी महाराज का 10 अगस्त को सेंधवा आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत की तैयारी को लेकर समाज में खासा उत्साह है। इसी क्रम में ग्राम गड़देव में परम पूज्य संत प्रकाश चैतन्य जी महाराज के आश्रम पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

गड़देव में समाजजनों की बैठक

बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य संत प्रकाश चैतन्य  बापू ने की। इस दौरान बंजारा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण  चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम पवार, बदोलाल राठौड़, संतोष  नायक, संजय राठौर, रामचंद्र राठौर, जालम यादव, मानसिंह राठौर, गोरख यादव, जुगनू पवार, दिनेश यादव सहित कई प्रमुख समाजजन उपस्थित रहे।

तैयारियों पर विस्तृत चर्चा

बैठक में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से जुड़े बंजारा समाज के वरिष्ठ साथियों ने भी भाग लिया। इनमें प्रकाश चौहान, तुकाराम चौहान, धनराज राठौड़, दरियाव जी यादव, रणजीत चौहान, प्रेम चौहान, सुदर्शन चौहान, हरि जी चौहान, पवन पवार, देवा पवार, वासु पवार, भीमराज भाई आदि शामिल रहे। सभी ने संत बाबू सिंह जी महाराज के स्वागत को भव्य बनाने के लिए विचार साझा किए।

समाज में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण

बैठक के दौरान समाजजनों ने जय श्रीराम और जय सेवालाल के उद्घोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सभी ने समाज की एकजुटता का परिचय देते हुए संत बाबू सिंह महाराज के आगमन पर भव्य आयोजन की जिम्मेदारी ली।

परम पूज्य संत प्रकाश चैतन्य जी बापू ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने आगमन की तैयारियों को संगठित रूप से करने पर बल दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button