‘पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली एवं शपथ

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
शासकीय कन्या महाविद्यालय,बड़वानी में विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की प्रभारी डॉ.सुनिता भायल ने बताई। विष्व पर्यावरण दिवस का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.सीमा नाईक ने किया। प्राचार्य डॉ.वन्दना भारती ने कार्यषाला का उद्द्याटन करते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय एवं सामाजिक तथा सांस्कृतिक प्रदूषण से बचने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.स्नेहलता मुझाल्दा ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए वन एवं वन्य प्राणी के संरक्षण पर जोर दिया। डॉ.मनोज वानखेड़े ने प्रकृति के प्रति अपने उत्तर दायित्व की व्याख्या करते हुए प्रकृति के संरक्षण का आहवान किया। डॉ. महेष कुमार निंगवाल ने पर्यावरणीय समस्याओं एवं उनके दिर्घकालीन प्रभावों पर छात्राओं से चर्चा की। डॉ.प्रियंका देवड़ा ने पर्यावरण संरक्षण मे महिलाओं की भुमिका बताई। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा पौधा रोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में डॉ.विक्रमसिंह भिड़े , श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती जयंती चौहान, श्रीमती आरती जोषी, नगमा अली एवं छात्राएं उपस्थित थी।