इंदौर

सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में इंदौर में बना विश्व रिकार्ड

एक स्थान पर एक साथ 1246 पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

इंदौर । अति. पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में विगत 13 वर्ष से उपर की अवधि से सायबर सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लगन, मेहनत एवं परिश्रम से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने इस क्षेत्र में 4 विश्व रिकार्ड बनाने के साथ साथ दो पीएचडी एवं दो डी-लिट की उपाधि भी देश एवं विदेश के विश्वविद्यालयों से प्राप्त की है । इस प्रकार इस क्षेत्र में सारगर्भित कार्य करने वाले वे शायद विश्व के एकमात्र अधिकारी है । उनके द्वारा संचालित सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान “ब्लेक रिबन इनिशिएटिव’’ के तहत देश के 28 राज्यों, 7 केन्द्र शासित प्रदेशों एवं विश्व के 6 देशों में 654 कार्यशालायें आयोजित की गई और लगभग 5 लाख लोगों से सीधे संवाद कर जागरूक किया गया है ।

इसी परिश्रम से उन्होंने जागरूकता के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से प्रसारित करने हेतु उनके द्वारा एक विशेष योजनाबद्ध कार्यवाही को दिनांक 06.02.2024 को अंजाम दिया गया । इसके तहत उनके द्वारा एक स्थान पर सर्वाधिक पुलिस अधिकारियों को एक साथ सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिये शिविर आयोजित किया गया । इस आयोजन में एक साथ 1246 विभिन्न इकाई के पुलिस अधिकारियों को एक साथ दो घण्टे तक चले प्रशिक्षण शिविर में जागरूक किया गया । इसका उद्देश्य इन पुलिस अधिकारियों को इस क्षेत्र में स्वयं की सुरक्षा के लिये जागरूक करना तो था ही, इसके साथ-साथ उनके कार्यक्षेत्र में भी इसप्रकार की जानकारी की वृद्धि कर उन्हें और अधिक दक्ष अधिकारी बनाने का भी था । यह परिकल्पना थी कि ये पुलिस अधिकारी डॉं. वरूण कपूर द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को ग्रहण कर और बेहतर ढंग से सुरक्षित रहेंगे और समाज में भी इस क्षेत्र में जनता तक प्रभावी ढंग से जागरूकता का संदेश पहॅुचायेंगे । डॉं. वरूण कपूर के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे जो जिला पुलिस बल इंदौर, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर, प्रथम वाहिनी एवं 15वीं वाहिनी विसबल, इंदौर, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर एवं रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । सभी ने इस प्रशिक्षण में जानकारी प्राप्त करने के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी सहभागिता की तथा अच्छा उत्तर देने वाले पुलिस अधिकारियों को गोल्डन बैच देकर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षित होने का यह एक विश्व कीर्तिमान बना और इस कीर्तिमान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने प्रमाणित करते हुये डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । यह प्रमाण पत्र वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के वाईस प्रेसिडेंट श्री राजीव श्रीवास्तव एवं सचिव डॉं. तिथि द्वारा दिया गया । सम्पूर्ण आयोजन को मूर्तरूप देने और सफल आयोजन कराने में सहा. सेनानी श्रीमती नीति दण्डोतिया की सराहनीय भूमिका रही । इसके साथ ही उनकी टीम के सदस्यों निरीक्षक श्रीमती पुनम राठौर, निरीक्षक अफजाल खान, सायबर एक्सपर्ट अक्षय जाधव एवं श्री आशीष, प्र0आर0राजेन्द्रसिंह, आर. घनश्याम बिल्लौरे, आर. निलेश तथा आर. विनोद सेंगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!