सेंधवा नर्मदा परियोजना को मिली वित्तीय स्वीकृति, आर्य के प्रयास रंग लाए

सेंधवा। रमन बोरखड़े। मप्र केबिनेट की बैठक में सेंधवा नर्मदा परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिली गई है। अब सेंधवा शहर सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाईयों को नर्मदा जल मिलने की अंतिम बाधा भी समाप्त हो गई है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य और अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के प्रयास रंग लाए है।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा माइक्रो उद्वहन परियोजना को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। शीघ्र कार्यवाही होकर टेंडर प्रक्रिया अपनाई जावेगी। अग्रवाल ने बताया की चार दिन पूर्व ही अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री को इस परियोजना के संबंध में चर्चा कर डीपीआर सौंप कर शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री का स्वीकृति संबंधी पत्र आर्य को मिला है।