बड़वाह। नगर पालिका ने हटाया अवैध अतिक्रमण…नगर पालिका के साथ प्रशासनिक अमला रहा तैनात…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर इच्छापुर मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बने विजयवर्गीय एवं विश्रांति लाज का बुधवार को नगर पालिका ने अपने दलबल एवं बुलडोजर के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाया।
नगर पालिका द्वारा 16 मई की डेड लाइन देने के बाद हालांकि दस्सानी लाज वालो ने अतिक्रमण को तोड़ना प्रारंभ कर दिया था। लेकिन नगर पालिका द्वारा दी गई डेड लाइन के बाद 20 मई तक पूरा अतिक्रमण वे नहीं हटा पाए थे।
व 21 मई को आखिर नगर पालिका सीएमओ, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले फोकलेन मशीन से विजयवर्गीय के यहां का अतिक्रमण हटाया उसके बाद दस्सानी मार्केट के अतिक्रमण को साफ किया।
नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किन्शुक ने बताया कि दस्सानी मार्केट ओर विजयवर्गीय का मकान शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग इंदौर इच्छापुर रोड के अतिक्रमण में आ रहा था। उच्च न्यायालय के आदेश पर विजयवर्गीय को एफएआर मुआवजा देने के लिए कहा गया था जो कि नपा के द्वारा उनको लिखित में दिया गया। इसके साथ ही विजयवर्गीय द्वारा एसडीएम बड़वाह से 4 बिंदुओं पर पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी।
सीएमओ किन्शुक ने बताया कि हमारे द्वारा 16 मई को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाने वाली थी लेकिन। दस्सानी के द्वारा 3 से 4 दिन का समय ओर मांगा गया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद आज नगर पालिका के द्वारा इंदौर इच्छापुर रोड से अतिक्रमण हटाया गया है। लेकिन नगर पालिका अमले ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।
इस दौरान कार्यवाही में नपा सीएमओ के साथ स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, एसडीओ प्रियंका डावर, इंजिनियर करन आलावा, हरिराम सिंधिया के साथ समस्त पुलिस का अमला मौजूद रहा।