इंदौरभोपाल

_तुर्किये की कंपनी पर भारत विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप पर मंत्री विजयवर्गीय का सख्त रुख, जांच के आदेश दिए_

मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय जी बोले- राष्ट्र सर्वोपरि... भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय जी बोले- राष्ट्र सर्वोपरि… भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

तुर्किये की कंपनी पर भारत विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप पर मंत्री विजयवर्गीय का सख्त रुख, जांच के आदेश दिए_

भोपाल. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है, जो भी भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के विरुद्ध खड़ा होगा, उसके प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग अस्वीकार्य है।

विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि तुर्किये की कंपनी “असिस गार्ड”, जो ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है, उस पर हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि इस कंपनी द्वारा निर्मित ड्रोन भारत विरोधी तत्वों द्वारा प्रयोग किए गए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।

असिस कंपनी वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली से जुड़ा कार्य कर रही है। इस परिस्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए हमने वरिष्ठ अधिकारियों को तथ्यों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

विजयवर्गीय ने यह स्पष्ट किया कि यदि जांच में यह प्रमाणित होता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से कोई संबंध है या इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो उसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा।

दो टूक शब्दों में कहा कि “हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई भी समझौता नहीं करेंगे। भारत विरोधी मानसिकता रखने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए हमारे बीच कोई स्थान नहीं है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!