सांवेर रोड के उद्योगों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को हल करने हेतु सीएमडी सिंह ने बनाया एक्शन प्लान
प्रशिक्षित स्टॉफ की संख्या और जरूरी संसाधन बढ़ाने तथा पूरे क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी दूर करने के निर्देश

सांवेर रोड के उद्योगों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को हल करने हेतु सीएमडी सिंह ने बनाया एक्शन प्लान
प्रशिक्षित स्टॉफ की संख्या और जरूरी संसाधन बढ़ाने तथा पूरे क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी दूर करने के निर्देश
इंदौर,। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त अघोषित बिजली कटौती और आंखमिचोनी की समस्या को दूर करने के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी अनूप कुमार सिंह ने एक कार्य योजना (एक्शन प्लान) तैयार की है, जिसके तहत विद्युत मंडल द्वारा सेक्टर बी एवं ई के बीच नया ग्रिड बनाने, प्रशिक्षित स्टाफ की संख्या बढ़ाने तथा पूरे क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की कमी को दूर करने एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के साथ ही संबंधित बिजली अधिकारियों को उद्योगपतियों एवं अन्य उपभोक्ताओं से नियमित संपर्क रखने जैसे बिन्दु शामिल किए गए हैं।
सांवेर रोड औद्योगिक संगठन के हरि अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के उद्योगपतियों ने कंपनी के सीएमडी से मुलाकात कर जब उन्हें अपनी रोजमर्रा की बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने ध्यानपूर्वक सभी समस्याओं को बिन्दुवार सुना और इस बात पर सहमति भी जताई कि औद्योगिक क्षेत्र से ए से लेकर एफ सेक्टर में स्थापित 2 हजार से अधिक छोटे उद्योंगों को विद्युत कटौती से परेशानी हो रही है। सांवेर रोड क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक संगठनों से जुड़े 100 से अधिक उद्योगपतियों ने उन्हें बताया कि सर्वाधिक राजस्व चुकाने के बावजूद छोटे उद्योगों को विद्युत मंडल से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। विशेष रूप से सेक्टर बी और ई के बीच एक नया पावर ग्रिड बनाने की मांग भी की गई। इस पर उपयंत्री धर्मेश पंवार एवं सूर्यदेवसिंह ने भी उद्योगपतियों के साथ चर्चा में स्वीकार किया है कि इस क्षेत्र में नया पावर ग्रिड बनाने की जरूरत है और इसका प्रस्ताव भी बनाया जा चुका है। सीएमडी अनूप कुमार सिंह ने विद्युत मंडल में प्रशिक्षित स्टाफ, ट्रांसफार्मर और आवश्यक संसाधनों की कमी को जल्द दूर करने का वादा भी किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियमित रूप से पहुंचकर उद्योगपतियों से मिलकर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण भी करें।
उद्योगपतियों के इस प्रतिनिधि मंडल में सांवेर रोड औद्योगिक संगठन के हरि अग्रवाल के अलावा कोरोगेटेड बॉक्स एसो. के अध्यक्ष स्वदेश शर्मा एवं ब्रजमोहन गुप्ता, राजेश दुआ काके, फार्मा एसो. के अध्यक्ष हिमांशु शाह, कमलेश त्रिवेदी, रोलिंग मील एसो. के अध्यक्ष सतीश मित्तल, देव कासलीवाल और अन्य संगठनों के अनिल शर्मा, मोहन रघुवंशी, के.के. खोरे, भजनलाल, संजय मेहता सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल थे।