लायंस क्लब सेंधवा की नवीन कार्यकारिणी का गठन, पटेल बने अध्यक्ष तथा मंगल बने सचिव

सेंधवा। शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सदैव तत्पर एवं सेवारत लायंस क्लब सेंधवा की नगर इकाई का वर्ष 2025 -26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. अतुल पटेल को अध्यक्ष तथा निलेश मंगल को निर्विरोध सचिव चुना गया।
डॉ. पटेल के विगत वर्ष के कार्यकाल में क्लब ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की। विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से लोगों को जागरूक करने तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके सेवा कार्यों तथा कुशल नेतृत्व पर एक बार पुनः विश्वास जताते हुए लायंस क्लब नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष अजय मित्तल ने डॉ. पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे क्लब के सदस्यों ने सर्वानुमति एवं हर्ष ध्वनि के साथ अनुमोदन कर विधिवत अध्यक्ष मनोनीत किया। अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सचिव के रूप में निलेश मंगल पर फिर से भरोसा जताते हुए आगामी सत्र के लिए उन्हें सचिव मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष पद पर पुनः आसीन होने पर डॉ. अतुल पटेल ने नॉमिनेशन कमेटी अध्यक्ष तथा क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझ पर विश्वास कायम रखते हुए अध्यक्ष पद की बागडोर सौपी है, मैं पूरी निष्ठा एवं प्राथमिकता के साथ क्लब के उद्देश्यों को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस अवसर पर लायंस क्लब के नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल सहित क्लब के समस्त सदस्यों ने विगत वर्ष में डॉ. पटेल एवं निलेश मंगल के नेतृत्व में क्लब को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ दी।