‘है जुनून’ के सेट पर हुए मज़ेदार प्रैंक को याद कर नील नितिन मुकेश बोले, “हम हँसते-हँसते थम ही नहीं पाए”
है जुनून - ड्रीम. डेयर. डॉमिनेटसिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू!

‘है जुनून’ के सेट पर हुए मज़ेदार प्रैंक को याद कर नील नितिन मुकेश बोले, “हम हँसते-हँसते थम ही नहीं पाए”
इंदौर – ड्रामा, टकराव और महत्त्वाकांक्षा—जियोहॉटस्टार की है जुनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट एक ऊर्जावान और भावनात्मक कमिंग-ऑफ-एज म्यूजिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन्स कॉलेज की चकाचौंध भरी गलियों में घूमती है। यह सीरीज़ उन युवा कलाकारों के जुनून को दर्शाती है जो अपनी पहचान और सपनों के बीच जूझते हुए संगीत और नृत्य की कठोर दुनिया में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज म्यूज़िक क्लबों में से एक की पृष्ठभूमि में रची गई इस कहानी में जहां जुनून हावी है, वहीं अहम टकराते हैं और सीमाओं को धकेल दिया जाता है। यहाँ केवल प्रतिभा काफी नहीं है—भीतर की आग ही आपको दूसरों से अलग करती है। यह सीरीज़ केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह जियो क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले बनी है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज़, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा, सुमेध मुदगलकर, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सांतना रोच, देवांग्शी सेन, आर्यन कटोच, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, युक्ति थरेजा, अर्नव मागू और साची बिंद्रा जैसे कलाकार शामिल हैं।
नील नितिन मुकेश, जो इस सीरीज़ में गगन आहूजा की भूमिका निभा रहे हैं—एक गंभीर, जटिल और विरासत से बंधे कलाकार की भूमिका—कहते हैं कि यह किरदार निभाना उनके लिए ‘घर लौटने’ जैसा अनुभव था।
“एक गायक की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी संगीत की पृष्ठभूमि ने मुझे काफी मदद दी,” नील ने बताया। “मेरे पिता ने मुझे एक सिंगर को वास्तविकता के साथ निभाने के लिए बेहद मूल्यवान सलाह दी, जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।”
नील ने बताया कि उनके लिए शो का सबसे खास पल वह था जब उन्होंने अपने दादाजी—महान गायक मुकेश जी—के कालजयी गीत ‘जीना यहाँ, मरना यहाँ’ पर लिप सिंक किया। इस किरदार के ज़रिए नील ने न सिर्फ़ विरासत का भार, बल्कि उसकी खूबसूरती और गरिमा को भी बखूबी दर्शाया है। गगन आहूजा एक ऐसे मेंटर हैं जो संघर्ष, अस्थिरता और आत्ममंथन के बीच एक नई पीढ़ी के कलाकारों का नेतृत्व करते हैं।
लेकिन सेट पर सिर्फ गंभीरता और आत्ममंथन ही नहीं था—कुछ हल्के-फुल्के और मज़ेदार पल भी थे। एक मजेदार वाकये को याद करते हुए नील हँसते हुए कहते हैं, “हम एक बेहद इमोशनल म्यूजिकल परफॉर्मेंस शूट कर रहे थे और मैं सीन में इतना डूब गया कि गलती से डमी के बजाय असली गिटार तोड़ दिया। मुझे लगा कि मैंने कुछ गड़बड़ कर दी है… और तभी समझ आया कि ये तो मेरे शरारती डायरेक्टर और मजेदार क्रू की प्लान की हुई शरारत थी! सब ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगे और माहौल इतना हल्का हो गया कि हमें एक छोटा ब्रेक लेना पड़ा ताकि फिर से गंभीर सीन की एनर्जी में वापस आ सकें।”
है जुनून – ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट में मंच सिर्फ प्रदर्शन की जगह नहीं है, बल्कि वह एक भावनात्मक युद्धभूमि है।
जीत और हार, गिरने और फिर उठ खड़े होने की कहानियों के जरिए यह सीरीज़ उन युवाओं के जुनून को दर्शाती है जो अपने सपनों और पहचान की तलाश में हैं। नील का किरदार उनके वास्तविक संगीत परिवार से जुड़ा होने के कारण और भी प्रभावशाली बन जाता है, जो इस ड्रामा को भावनाओं के शिखर तक पहुँचाता है।
यह कहानी सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी—जहां संगीत का हर सुर मायने रखता है और हर ख़ामोशी भी कुछ कहती है।
है जुनून – ड्रीम. डेयर. डॉमिनेटसिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू!