मां अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण करके ही मान. मोदी जी करते हैं महिला सशक्तिकरण का कार्य – किशन रेड्डी
मां अहिल्या बाई ने सनातन की ध्वजा को मजबूत किया - किशन रेड्डी

भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन
मां अहिल्या बाई ने सनातन की ध्वजा को मजबूत किया – किशन रेड्डी
मां अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण करके ही मान. मोदी जी करते हैं महिला सशक्तिकरण का कार्य – किशन रेड्डी
इंदौर। पुण्य श्लोका मां अहिल्या की 300 वी जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम 19 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी जी ने मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।
किशन रेड्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का कार्य मान. मोदी जी मां अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण करके ही करते हैं माता अहिल्या एक अच्छी प्रशासक थी मां अहिल्या बाई ने सनातन की ध्वजा को मजबूत किया है। मां अहिल्या ने पूरे देश में भगवान शंकर सहित अनेको मंदिरों का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया। वही मोदी भी विरासत को साथ में लेकर पूरे देश के तीर्थ क्षेत्रों का विकास कर रहे है।मान. मोदी ने महिलाओं को लोकसभा, राज्यसभा एवं विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर माता अहिल्याबाई को समर्पित किया है।माता अहिल्याबाई अपने शासनकाल के दौरान बहुत ही न्याय प्रिय थी, जिसके बहुत सारे उदाहरण हमें इतिहास में देखने को मिले है। चन्द्रगुप्त से लेकर शिवाजी को लक्ष्मीबाई से लेकर माता अहिल्याबाई हो इन सभी के आदर्शो पर चलने का काम मोदी सरकार ने किया है। काशी विश्वनाथ का माता अहिल्याबाई ने जीर्णाद्धार किया, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर का भव्य विकास किया। 2014 के पूर्व पूरे देश में कई शहरों में बम विस्फोट होते रहते थे और उस समय की सरकारें कोई प्रतिक्रिया नहीं देती थी, परन्तु यह मोदी सरकार है, सरकार ने सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वर्तमान सरकार दूश्मनों को घर में घुसकर मारती है। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रही है। मोदी भारत को शक्तिशाली देश बनाने में लगे हुए है। भारत की जनता उनका साथ दे रही है।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बहुत ही छोटे से आग्रह को स्वीकार किया,आप माता अहिल्याबाई होलकर के 300 वी जयंती के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पधारे इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोयले के खदानों के उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है कांग्रेस के समय कोयले में खूब भ्रष्टाचार हुआ था हम सभी ने देखा है परंतु किशन रेड्डी जी ने कोयले में विकास के नए कीर्तिमान रचे हैं। सांस्कृतिक मंत्री के रूप में भी आपने बहुत अच्छे-अच्छे काम किए हैं।
प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, श्रीमती अंजू माखीजा, अभियान प्रभारी प्रशांत बड़वे, श्रीमती वृंदा गौड़, नगर महामंत्री उपस्थित थी।