मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सेंधवा शहर में वोटर्स पार्क का शुभारंभ

सेंधवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने मंगलवार को सेंधवा शहर के किला परिसर में बनाये गये वोटर्स वार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया है। इस दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ ने बताया कि मतदाता जागरूकता की विभिन्न थीम जैसे मतदान का महत्व, मतदाता शपथ, डेमो ईवीएम, वीवीपैट, कन्ट्रोल यूनिट का प्रदर्शन, मतदान केन्द्र एवं मतदाता की स्याही लगी हुई उंगली का प्रदर्शन करने वाली झांकिया सहित चुनाव का पर्व देश का गर्व, कोई भी मतदाता छूटे नही जैसे संदेश भी लिखे गये है।


