खेल जगतदेश-विदेशमुख्य खबरे

पोर्ट ऑफ स्पेन संजू सैमसन की एक डाइव ने जिताया टीम इंडिया को मैच! आखिरी ओवर में बचाने थे 15 रन, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन ने किया कमाल

सत्याग्रह लाइव डेस्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की. महज तीन रन से टीम इंडिया यह मैच अपनी ओर करने में कामयाब रहे. भारतीय कप्तान शिखर धवन टॉस हार गए थे जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और धवन की 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाये। 7 विकेट पर 308 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम केवल 305 रन ही बना पाई. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो गई है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा और फैसला आखिरी ओवर के साथ हुआ. आखिरी ओवर में संजू सैमसन ने कमाल की फील्डिंग करके दिखाई.
सैमसन की डाइव ने बचाई टीम इंडिया की लाज
भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन दिए. शिखर धवन ने गेंद सिराज को थमाई. ओवर की पहली चार गेंदों में शेफर्ड और अकील हुसैन ने सात रन खाते में जोड़ लिए थे. इसके बाद पांचवीं गेंद पर सिराज ने वाइड गेंद डाली जो कि लेग साइड की ओर से जा रही थी. एक बार को ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार चली जाएगी. हालांकि तभी सैमसन ने शानदार डाइव लगाकर गेंद को रोका. इसकी मदद से भारत चार रन बचाने में संभव रहा.
सैमसन ने तय की भारत की जीत
अगर ऐसा न होता तो वेस्टइंडीज को आखिरी दो गेंदों में सात की जगह 3 रन बनाने होते हैं और वह मैच जीत जाते. वेस्टइंडीज 7 की जगह केवल 3 ही रन बना सका और भारत 3 रन से मैच जीत गया. संजू सैमसन के इस कैच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. वहीं वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि सैमसन की डाइव ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं कुछ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देने की बात कर रहे थे.
सैमसन हालांकि बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके. वह पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने और केवल 12 ही बना सके. रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एलबीडब्ल्टू गए. सैमसन केवल 18 ही गेंदों का सामना कर पाए. हालांकि उन्होंने छोटी सी पारी में एक चौका जरूर लगाया. बल्ले से न सही पर अपनी विकेटकीपिंग से जरूर टीम इंडिया के लिए योगदान दिया. टीम इंडिया की जीत में उनकी डाइव का अहम रोल रहा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button