सेंधवा शहर की 33 बालिकाओं ने भी खजुराहो में आयोजित समारोह में कथक प्रस्तुति देकर करवाया अपना नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में

सेंधवा। खजुराहो में 20 से 26 फरवरी आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ कथक कुंभ गिनीज बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकॉर्ड के साथ हुआ। कथक गुरु श्री राजेंद्र जी गंगानी जी के नृत्य निर्देशन में जिसमें 20 मिनट की कथक प्रस्तुति के साथ रिकॉर्ड को ब्रेक किया गया जिसमें 1484 नृत्यांगनाएं सम्मिलित हुई सेंधवा शहर के लिए यह गौरव की बात है कि सिद्धि सिद्धार्थ संगीत महाविद्यालय की 33 नृत्यांगनाएं इस रिकॉर्ड में सम्मिलित होकर सेंधवा शहर का नाम गौरवान्वित किया..
गुरु श्रीमती मनीषा बडेरा ने यह जानकारी दी की 8 दिन की 12-12 घंटे के अभ्यास से इसकी प्रस्तुति कुशलता से की गई इस दल में 8 वर्ष से लेकर 28 वर्ष की आयु तक की आयु वर्ग की छात्राएं थी। संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल वडेरा के नेतृत्व में यह दल 19 फरवरी को खजुराहो पहुंचा।इस उपलब्धि पर संस्था के समस्त अभिभावकों ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना संदेश दिया है।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सेंधवा शहर 33 बालिकाओं की इस उपलब्धि पर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं से कथक शिक्षा के प्रति जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के कथक कलाकारों ने गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।