जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों ने ली शपथ

सेंधवा। जनभागीदारी एवं जनसहयोग से जल संरक्षण और जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून 2025 तक संपूर्ण प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एंव जीर्णाेद्धार कार्य, नवीन जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण कार्य, भूजल संवर्धन, जल वितरण संरचनाओं की साफ सफाई एवं मानसून के पूर्व पौधोंरोपण हेतु आवश्यक तैयारियो सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं।
इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत जामन्या एबी रोड मे सोमवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जल बचाने सहित ग्राम में साफ सफाई रखने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली। इस दौरान बजारिया भाई रावत, सचिव मंगल निकुंम, श्याम जायसवाल, दूरसिंग पावना, रामा कनोजे, गणेश भील, प्रकाश जाधव, जितेन्द्र जाधव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।