राधे राधे की गूंज के साथ संजय शुक्ला का जनसंपर्क

पूरे वार्ड के नागरिक अपने चहेते बेटे के स्वागत में निकल आए
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने राधे-राधे की गूंज के साथ जब अपना जनसंपर्क शुरू किया तो पूरे वार्ड के रहवासी अपने लाडले बेटे की के स्वागत के लिए निकल आए । इन रहवासियों ने संजय शुक्ला को विजय बनाने का संकल्प लिया ।
बुधवार शाम को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 11 के भागीरथपुरा में जोरदार जनसंपर्क किया। राधे राधे की गूंज के साथ जनसंपर्क भागीरथपुरा में MR 4 से शुरू हुआ। जो केला माता मंदिर होते हुए भागीरथपुरा बगिया मेन रोड , यादव कॉलोनी रेडवाल कॉलोनी, माली समाज की धर्मशाला, भागीरथपुरा में हुआ।
श्री शुक्ला इन क्षेत्रों की गली मोहल्ले में पैदल निकले। जनसंपर्क में उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तो थे ही साथ ही क्षेत्र की माता बहने भी उनके साथ चल रही थी। जनसंपर्क के दौरान घर-घर में उनका फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। माता बहनों ने तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क के दौरान टंटू शर्मा, शुभम सांवरिया, मदन यादव, दयाल भटकारे, प्रवेश यादव, ओम प्रकाश मिश्रा, विजेंद्र यादव, जय ठाकुर, गोलू यादव, धर्म ठाकुर, रमेश बिंजवा, सतीश बोरासी, राजाराम बोरासी, पूनम सांवरिया, भूपेंद्र तिवारी ,राजू चौहान ,आनंद दुबे, प्रवीण सूर्यवंशी, भंवर यादव, दिनेश चौहान, आशीष यादव, रामखिलावन वर्मा, छोटे मौर्य, नंदू कश्यप शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
विजयवर्गीय की हकीकत जनता को मालूम पड़ गई
यहां मीडिया से हुई चर्चा मैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार का कोई गुट या गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है । इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ कमलनाथ जी की सरकार बन रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ऊपर दर्ज केस जनता से छुपाए हैं लेकिन अब जनता को उनकी हकीकत पता चल चुकी है । जनता जानती है कि उनके क्षेत्र के लिए क्या बेहतर है ? उन्होंने क्षेत्र में इतने विकास किया है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर मिलेगा। 6 पानी की टंकियां बनवाई, नर्मदा लाइन डलवाई, 600 बोरिंग करवाए, बगीचों का विकास करवाया।