बड़वानी; जनसुनवाई में आये ग्रामीण रीना एवं प्रिंस को मिलेगा मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना का लाभ

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मानवीयता दिखाते हुए जहां एक ग्रामीण वृद्ध महिला को गुजर-बसर हेतु रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि का चेक दिया। वही उक्त महिला के पोते-पोती को भी मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है।
मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के समक्ष ग्राम केरवा निवासी श्रीमती गीताबाई ने आवेदन देकर बताया कि उनकी आयु 70 वर्ष के लगभग हो गई है, उनके पति भी वृद्ध हो चुके है। उनके इकलौते पुत्र की मृत्यु वर्ष 2017 में हो गई है, पुत्र की मृत्यु के पश्चात् उसकी पत्नि ने अन्यंत्र विवाह कर लिया है। पुत्र की दो संतान कुमारी रीना एवं मास्टर प्रिंस उनके साथ रह रहे है। उन्हे एवं उनके पति को शासन से 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होती है। रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोग कुछ सहायता दे देते है। साथ ही इसके अलावा उनके गुजर-बसर का कोई साधन नही है।
इस पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे उक्त दोनों बच्चों के आवेदन मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना में दर्ज करे साथ ही कलेक्टर ने वृद्ध महिला गीताबाई को रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि का चेक भी भरण पोषण हेतु दिया। कलेक्टर ने वृद्ध महिला को बताया कि अब उनके पोते-पोती को अगले माह से मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत 4-4 हजार रुपये की राशि मिलने लगेगी। जिससे बच्चों का लालन-पालन अच्छी तरह से हो सकेगा।