बड़वानी। संबल योजना की राशि दिलवाई जाये, पुत्र को दिलवाई जाये दिव्यांगता पेंशन
कलेक्टर ने अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में मंगलवार कलेक्टर कार्यालय सभागृह बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कुल 40 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। बैठक में कलेक्टर सहित संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत ने आवेदकों को समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
नवीन मीटर तत्काल लगवाया जाये
जनसुनवाई में बड़वानी तहसील के सेगांव बयड़ीपुरा वार्ड क्रमांक 10 के निवासी श्री शंकरलाल वास्कले ने आवेदन देकर नवीन मीटर लगाने की मांग की। उन्होने बताया कि उनके घर के सामने शार्ट सर्किट होने से पूरा मीटर जल गया है। जिससे पूरा परिवार अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है। लाईनमैन को समस्या हेतु संपर्क किया गया किन्तु अभी तक समस्या का निदान नही हो पा रहा है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को ईई एमपीईबी को भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
संबल योजना की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम कालाखेत निवासी श्री तुलसीराम पिता श्री खुशियाल ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र लोकेश की मृत्य 02 सितम्बर 2020 को हो गई है। उनके पुत्र का संबल योजना में पंजीयन होने के बाद भी आज दिनांक तक उन्हे संबल योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को जिला श्रम अधिकारी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
पुत्र को दिलवाई जाये दिव्यांगता पेंशन
जनसुनवाई में ग्राम तलून निवासी मनोज सोलंकी ने आवेदन देकर बताया कि उनका 7 वर्षीय पुत्र मास्टर विकास सोलंकी सेरेब्रेल पाल्सी की बीमारी से ग्रसित होकर 90 प्रतिशत दिव्यांग है। अतः उनके पुत्र को सामाजिक न्याय विभाग से मिलने वाली दिव्यांगता पेंशन प्रारंभ करवाई जाये। पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
ग्राम में प्रारंभ करवाई जाये इंदिरा सागर की पाईप लाईन
जनसुनवाई में ग्राम गव्हा के निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम में इंदिरा सागर परियोजना के तहत पाईप लाईन बिछाई गई है, जिससे गांव वालों को जानवरों के पीने के लिए तथा खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलता है। परन्तु विगत 10 मार्च 2025 से उक्त पाईप लाईन में पानी नही आ रहा है, विभाग द्वारा वाल बंद कर दिया गया है। जिससे कि खेतों में लगी मूंग व मक्का की फसल हेतु सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा है। यदि समय रहते उक्त पाईप लाईन को शुरू नही कराया गया तो उनके फसल खराब हो जायेगी। पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन ईई एनवीडीए क्रमांक 14 को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
करवाया जाये भूमि का सीमांकन
जनसुनवाई में ग्राम करी निवासी श्री गोपाल पिता खेमा ने आवेदन देकर बताया कि उनके नाम से राजस्व रिकार्ड में ग्राम करी के पटवारी हल्का नंबर 13 में भूमि दर्ज है। उन्होने अपनी भूमि के सीमांकन हेतु पूर्व में आवेदन दिया था, परन्तु पटवारी द्वारा नियमानुसार सीमांकन नही किया गया। सीमांकन के संबंध में पटवारी से पूछने पर कोई जवाब नही दिया जाता है। अतः उनकी भूमि का पुनः सीमांकन करवाया जाये। पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन तहसीलदार बड़वानी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।